चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही बी0 एल0 नेवटिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को खेले गए मैचोंमें फ्रेंड्स कोल्टस, चाईबासा और शाह Sports एकेडमी ने जीत हासिल की।
पहले मैच में फ्रेंड्स कोल्टस चाईबासा ने एक रोमाचंक मैच में स्टूडेंट क्लब चाईबासा को 3 विकटों से पराजित किया। वहीं दूसरे मुकाबले में शाह Sports क्रिकेट एकेडमी ने लक्ष्मण गिलुवा क्रिकेट क्लब को 28 रनों से पराजित किया।
स्थानीय बिरसा मुण्डा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टूडेंट क्लब की टीम ने निर्धारित 20 ओवरो में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए। स्टूडेंट क्लब की ओर से तौसिफ एहसान ने 6 चौकों एवं 1 छक्का मदद से 36 रन बनाये। मो0 वसीम ने 3 चौकों एवं 3 छक्कों की मदद से 35 रन एवं मोअज्जम खान ने 2 चौकों व 1 छक्का की मदद से 24 रन बनाए।
फ्रेन्डस कोल्टस की ओर से तनिष्क सूर्यायंश ने 18 रन देकर 4 विकेट, दशरथ कुमार ने 21 रन देकर 4 एवं चंदन कुमार गोप ने 27 रन देकर 1 विकेट लिए।
जीत के लिए 20 ओवरों में 165 रनों का पीछा करने उतरी फ्रेन्डस कोल्ट्स की टीम 19.4 ओवरों में 7 विकेट खोकर 170 रन बनाए। इस टीम की ओर से चंदन कुमार गोप ने 5 चौकों एवं 3 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 46 रन बनाए। अमित गोप ने 5 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से 37 रन, अमित कुमार रोशन ने 4 चौकों की मदद से 29, अलोक कुमार सांरगी ने 4 चौकों की मदद से 24 रन एवं वरूण ने 1 चौका एवं 1 छक्का की मदद से नाबाद 12 रन बनाए। स्टूडेंट क्लब की ओर से तौसिफ एहसान ने 27 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि सजरूल होदा, निशांत रोहण, मो0 साकीब एवं अश्विनी को एक-एक विकेट मिला।
दूसरा मैच
टॉस लक्ष्मण गिलुवा क्रिकेट के कप्तान ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शाह स्पोर्टस क्रिकेट एकाडेमी ने 19.2 ओवरो में 9 विकेट खोकर 143 रन बनाए। शाह स्पोर्टस क्रिकेट एकाडेमी की ओर से शाहनवाज अंसारी ने 6 चौकों एवं 2 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 49 रन बनाए।
अम्पी स्वामी ने 3 चौकों एवं 2 छक्कों की मदद से 29 रन एवं नरेश कुमार ने 6 चौकों की मदद से 28 रन बनाए। लक्ष्मण गिलुवा क्रिकेट क्लब की ओर विवेक चैरसिया ने 13 रन देकर 2 विकेट, अजय प्रधान ने 49 रन देकर 2 विकेट, नरेन्द्र महाली ने 20 रन देकर 2 विकेट एवं पीयूष कुमार ने 14 रन देकर 1 विकेट लिए।
जीत के लिए 20 ओवरों में 144 रनों का पीछा करने उतरी लक्ष्मण गिलुवा क्रिकेट क्लब की टीम ने 16 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 115 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 28 रन दूर रह गयी।
पीयूष कुमार ने 2 चौकों एवं 4 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 33 रन बनाए। विवेक चौरसिया ने 3 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से 21 रन एवं रोहित उराँव ने 1 चौका एवं 1 छक्का की मदद से 15 रन बनाए। शाह स्पोर्टस क्रिकेट एकाडेमी की ओर से राज तिग्गा ने 20 रन देकर 4 विकेट, करण कुमार ने 24 रन देकर 2 विकेट, ओवेश अंसारी ने 17 रन देकर 1 विकेट लिए।
कल पूर्वाह्न 10 बजे एस0 आर0 रूंगटा ग्रुप चाईबासा का मुकाबला फेनाटिक क्लब चाईबासा से होगा।