पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में मई महीने में आयोजित होने वाली घरेलू टूर्नामेंट अंतर जोनल अंडर-19 पुरुष वर्ग के लिए हुई सेलेक्शन ट्रायल के बाद आज सेंट्रल जोन, साउथ जोन और रेस्ट ऑफ जोन ब्लू टीम की घोषणा कर दी गई।
बीसीए सचिव अमित कुमार ने टीम की घोषणा करते हुए बताया कि सभी जोनल टीम में 15 मुख्य खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जबकि किसी भी परिस्थिति में 15 सदस्यीय मुख्य टीम में शामिल खिलाड़ी अनफिट होते हैं तो इनका स्थान लेने के लिए सभी जोनल टीम में 4-4 सुरक्षित खिलाड़ियों को रखा गया है।
आज अंतर जोनल अंडर-19 पुरुष आयु वर्ग की टीम में शामिल सेंट्रल जोन, साउथ जोन और रेस्ट ऑफ जोन ब्लू तीन जोनल टीम की घोषणा की जा रही है जिसमें सेंट्रल जोन टीम कि कमान जहानाबाद के खिलाड़ी अभिषेक कुमार के हाथों में सौंपी गई है जबकि नालंदा के खिलाड़ी दिव्यांश राज को टीम का उप-कप्तान बनाया गया।
वहीं साउथ जोन टीम की कमान बक्सर के खिलाड़ी गोपाल कुमार के हाथों में सौंपी गई है जबकि रोहतास के खिलाड़ी मयंक जयदेव को टीम का उप-कप्तान बनाया गया । जबकि रेस्ट ऑफ जोन ब्लू टीम की कमान जहानाबाद के हरफनमौला खिलाड़ी विकास कृष्णा के हाथों में सौंपी गई व मध्यम गति के तेज गेंदबाज नालंदा से मोहित कुमार को टीम का उप- कप्तान बनाया गया।
शेष जोनल टीम की घोषणा 4 मई को होने वाली ईस्ट जोन के सेलेक्शन ट्रायल के बाद 5 से 6 मई तक कर दी जाएगी।
निम्नलिखित टीम में चयनित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार :-
सेंट्रल जोन- अभिषेक कुमार ( कप्तान) जहानाबाद, दिव्यांश राज (उपकप्तान) नालंदा, सिद्धार्थ रॉय, पटना, आर्यन, मुंगेर, राम वर्धन, नालंदा, नीरज कुमार, वैशाली, सौरभ कुमार, पटना, गोपाल (विकेटकीपर ) लखीसराय, कुमार आर्यन (विकेटकीपर) जहानाबाद, हर्ष वर्मा, पटना, दीपक सिंह, नवादा, नंदकिशोर, पटना, शिवम, मुंगेर, अभिषेक, लखीसराय, दीपू कुमार, जहानाबाद।
सुरक्षित खिलाड़ी :-
सुमित रंजन, वैशाली, विराट, लखीसराय, रितिक सिंह, पटना,रंजन कुमार, पटना ।
साउथ जोन- गोपाल कुमार (कप्तान) बक्सर, मयंक जयदेव (उप कप्तान) रोहतास, राहुल रंजन (विकेटकीपर) अरवल, अभय कुमार (विकेटकीपर) अरवल, अजीत कुमार सिंह, कैमूर, प्रियांशु कुमार, भोजपुर, रवि शर्मा, गया, प्रियांक राज, भोजपुर, अमन कुमार, कैमूर, मोहम्मद रेसाद, कैमूर, आनंद सिंह, बक्सर, नसीर खान, कैमूर, सुधीर विश्वकर्मा, कैमूर, मयंक कुमार, बक्सर, सन्नी सिंह, भोजपुर।
सुरक्षित खिलाड़ी-मृत्युंजय कुमार, भोजपुर, सुजीत कुमार, गया, अभिषेक चौरसिया, अरवल, जयनंद, भोजपुर ।
रेस्ट ऑफ जोन ब्लू-विकास कृष्णा (कप्तान) जहानाबाद, मोहित कुमार (उपकप्तान) नालंदा, नंदकिशोर (विकेटकीपर) पटना, सन्नी गिरी, जहानाबाद, शिवम कुमार, मुंगेर, अभिनव कुमार, मुंगेर, साहिल कुमार, वैशाली, करण कुमार, पटना, प्रिंस कुमार, वैशाली, सर्वेश सागर, पटना, सन्नी, लखीसराय, सुनील कुमार, पटना, अभिषेक कुमार, मुंगेर, जयवर्धने, पटना, प्रिंस कुमार, लखीसराय ।
सुरक्षित खिलाड़ी- आदर्श राज, पटना, राकेश कुमार, पटना, आदित्य जयसवाल, वैशाली, विभास कुमार, पटना।
उक्त सूची जारी करते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल ने बताया कि अंडर-19 आयु वर्ग का सेलेक्शन ट्रायल 4 मई को ईस्ट जोन का होना बाकी है और 5 मई को सभी आयु वर्ग के महिला खिलाड़ियों का सेलेक्शन ट्रायल सुनिश्चित किया गया है। जिसके बाद सभी जोनल टीम की घोषणा कर दी जाएगी।



