पटना, 3 अप्रैल। मानव रचना लायंस और जीएनआईओटी ब्लास्टर कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग सीजन-5 के सुपर सिक्स में प्रवेश कर लिया है। मानव रचना लायंस और जीएनआईओटी ब्लास्टर ने अपने-अपने ग्रुप के तीनों मैच जीत लिये हैं और सुपर सिक्स में प्रवेश किया।
गुरुवार को खेले गए अंतिम लीग मैच में मानव रचना लायंस ने आंजिक्या बांबर्स को 126 रन और जीएनआईओटी ब्लास्टर ने संस्कृति चेंजर्स को 127 रन से पराजित किया।
पहला मैच
टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में आंजिक्य बांबर्स ने टॉस जीता और मानव रचना लायंस को बैटिंग का न्योता दिया। मानव रचना लायंस ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 208 रन बनाये। युवराज ने 77 और अमन यादव ने 59 रन की पारी खेली।
जवाब में आंजिक्य बांबर्स की टीम 11.4 ओवर में 82 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के अमन यादव (59 रन, 2 विकेट) को स्पेक्ट्रा फ्लाई एश प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार टर्निंग प्वायंट के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने प्रदान किया।
दूसरा मैच
दूसरे मैच में जीएनआईओटी ब्लास्टर ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 225 रन बनाये। वैभव राज ने 65, करण कुमार ने 55 रन की पारी खेली। जवाब में संस्कृति चेंजर्स की टीम 17 ओवर में 98 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के प्रेम कुमार (2 विकेट) को स्पेक्ट्रा फ्लाई एश प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार आउटरीच हेड पंकज कुमार ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
मानव रचना लायंस : 20 ओवर में 7 विकेट पर 208 रन, अमन यादव 59, युवराज 77,आयुष्मान सिंह 16, हर्षित शर्मा नाबाद 23,अतिरिक्त 25, अर्थव सिंह 4/22, आदर्श 1/29, अबू सफवान 1/16
आंजिक्य बांबर्स : 11.4 ओवर में 82 रन पर ऑल आउट, अनिकेत प्रकाश 11, उत्कर्ष 13, अर्थव सिंह 16, अतिरिक्त 16, श्रवण कुमार 3/48, दीपक कुमार 1/19, मिहिर कुमार 2/8, अमन यादव 2/0
संक्षिप्त स्कोर
जीएनआईओटी ब्लास्टर : 20 ओवर में 6 विकेट पर 225 रन, आयुष्मान जैन 13, वैभव राज 65, सौभाग्य मिश्रा 10, आरव शर्मा नाबाद 19, रवि कुमार 23, करण कुमार नाबाद 55, अतिरिक्त 37, जेम्स कुमार 2/30, मोहम्मद कैफ 1/59, रेयांश कार्तिक 1/25
संस्कृति चेंजर्स : 17 ओवर में 98 रन पर ऑल आउट रेयांश कार्तिक 28, विवेक कुमार 11, जेम्स कुमार 20, अतिरिक्त 18, करण कुमार 1/13, हिमांशु कुमार 1/32, उज्ज्वल उजाला 1/17, विराज प्रकाश 1/10, प्रेम कुमार 2/9