जगरेब, 4 जुलाई। दुनिया के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी और पूर्व विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने भारत के युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश के खिलाफ लगातार दूसरी हार के बाद चौंकाने वाला बयान दिया है। कार्लसन ने कहा कि अब उन्हें शतरंज खेलने में मजा नहीं आ रहा है और उनका प्रदर्शन लगातार गिर रहा है।
यह बयान उन्होंने सुपर यूनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज टूर्नामेंट के रैपिड वर्ग में गुकेश से मिली हार के बाद दिया। इससे पहले भी गुकेश ने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट 2025 के क्लासिकल फॉर्मेट में कार्लसन को हराया था। दो बार के आमने-सामने मुकाबले में मिली लगातार हार ने दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी के आत्मविश्वास को प्रभावित किया है।
टूटा मनोबल, कम होता उत्साह
हार के बाद ‘टेक टेक टेक’ मीडिया से बातचीत में कार्लसन ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे अब शतरंज खेलने में मजा नहीं आ रहा है। खेलते समय कोई प्रवाह नहीं महसूस होता और मेरा खेल लगातार खराब हो रहा है।” यह बयान ऐसे समय में आया है जब कार्लसन का करियर एक बार फिर आलोचकों की नजरों में है। कई दिग्गजों का मानना है कि कार्लसन की यह प्रतिक्रिया मानसिक दबाव और लगातार बढ़ती युवा प्रतिभाओं की वजह से हो सकती है।
गुकेश की लगातार चमक
दूसरी ओर, भारत के 19 वर्षीय डी गुकेश का शानदार प्रदर्शन जारी है। सुपर यूनाइटेड टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक लगातार पांच मुकाबले जीते हैं, जो किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। कार्लसन ने भी गुकेश के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि”गुकेश बेहतरीन खेल रहा है। टूर्नामेंट लंबा जरूर है, लेकिन लगातार पांच मैच जीतना किसी भी दृष्टिकोण से छोटी बात नहीं है।”
गुकेश की यह सफलता भारतीय शतरंज के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। वह न केवल वर्तमान पीढ़ी के दिग्गजों को चुनौती दे रहे हैं, बल्कि खुद को विश्व चैंपियन बनने की दिशा में मजबूती से स्थापित कर रहे हैं।