33 C
Patna
Saturday, March 25, 2023

वीमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई के आगे कैपिटल्स पस्त

मुंबई। वामहस्त स्पिनर साइका इशाक (13/3), इज़ी वॉन्ग (10/3) और हेली मैथ्यूज़ (19/3) की उत्कृष्ट गेंदबाजी के बाद यास्तिका भाटिया (41) की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत मुंबई इंडियन्स ने बुधवार को विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से मात दी।

मुंबई की गेंदबाजी के आगे लाचार नज़र आयी कैपिटल्स की पूरी टीम 105 रन पर सिमट गयी। मुंबई ने 106 रन का लक्ष्य 15 ओवर में हासिल करके टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg

कप्तान मेग लैनिंग ने 41 गेंद पर पांच चौकों के साथ कैपिटल्स के लिये सर्वाधिक 43 रन बनाये, जबकि जेमिमा रोड्रिग्स ने 18 गेंद पर तीन चौकों के साथ 25 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कैपिटल्स का कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका और टीम 18 ओवर में ही ऑलआउट हो गयी।

डब्ल्यूपीएल के जरिये लोकप्रियता हासिल करने वाली साइका ने तीन ओवर में मात्र 13 रन देकर लैनिंग और रोड्रिग्स सहित तीन बल्लेबाजों को आउट किया। वॉन्ग ने चार ओवर में मात्र 10 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि मैथ्यूज़ ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन सफलताएं हासिल कीं।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-kabaddi-1024x654.jpg

लक्ष्य का पीछा करते हुए यास्तिका ने 32 गेंद पर आठ चौकों की मदद से 41 रन बनाकर कैपिटल्स को लगभग मैच से बाहर कर दिया। यास्तिका और मैथ्यूज़ (32) लक्ष्य तक पहुंचने से पहले आउट हो गयीं, जिसके बाद नैट सिवर ब्रंट (23 नाबाद) और हरमनप्रीत कौर (11 नाबाद) ने मुंबई को जीत तक पहुंचाया। कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उनकी ओर से पिछले मैचों जैसा दमखम देखने को नहीं मिला। शुरुआती दो मैचों में 200 का आंकड़ा पार करने वाली कैपिटल्स मुंबई की गेंदबाजी के आगे संघर्ष करती नज़र आयी।

साइका ने पारी के दूसरे ओवर में शेफाली वर्मा (02) का विकेट लेकर अपना खाता खोला, जबकि पूजा वस्त्राकर ने चार ओवर बाद एलिस कैप्सी (06) को पवेलियन लौटाया। अगले ही ओवर में वॉन्ग की गेंद पर मारिज़ाने काप का विकेट गिरने से कैपिटल्स की बल्लेबाजी चरमरा गयी।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg

इसके बाद हालांकि लैनिंग-रोड्रिग्स की जोड़ी ने कुछ देर के लिये पारी को संभाला। रोड्रिग्स ने क्रीज़ पर आते ही नैट सिवर-ब्रंट को दो चौके जड़कर कैपिटल्स के ऊपर दबाव कम किया। लैनिंग ने 11वें ओवर में अमेलिया केर को तीन चौके जड़कर पारी की रफ्तार बढ़ाई। लैनिंग-रोड्रिग्स ने चौथे विकेट के लिये 50 रन की साझेदारी करके कैपिटल्स की पारी को संभाला ही था कि तभी साइका ने दोनों को पवेलियन लौटा दिया। साइका ने 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर रोड्रिग्स को बोल्ड किया, जबकि ओवर की आखिरी गेंद पर लैनिंग को हरमनप्रीत कौर के हाथों कैचआउट करवाया।

लैनिंग के रूप में कैपिटल्स का पांचवां विकेट 84 रन पर गिरा और इसके बाद टीम सिर्फ 21 रन ही जोड़ सकी। वॉन्ग ने तानिया भाटिया और राधा यादव को आउट करके अपना स्पेल पूरा किया, जबकि मैथ्यूज़ ने जेस जॉनसन, मिन्नू मनी और तारा नॉरिस को आउट करके कैपिटल्स की पारी समाप्त की।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-alpha-1-1024x1024.jpg

कैपिटल्स को छोटे लक्ष्य की रक्षा करने के लिये पहले ओवर से ही रनों पर लगाम रखनी थी, हालांकि यास्तिका ने ऐसा नहीं होने दिया। यास्तिका की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत मुंबई ने पावरप्ल में बिना कोई विकेट गंवाये 47 रन जोड़ लिये। पावरप्ले के बाद हालांकि कैपिटल्स ने रनगति पर लगाम कसते हुए यास्तिका को पवेलियन भेजा। पारी की रफ्तार धीमी पड़ने पर मैथ्यूज़ भी 31 गेंद पर 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गयीं।

दिल्ली ने भले ही मैच खत्म होने से पहले संघर्ष किया लेकिन छोटे लक्ष्य के सामने मुंबई के पास घबराने का कोई कारण नहीं था। सिवर-ब्रंट ने दबाव खत्म करने के लिये 13वें ओवर में दो चौके जड़े, जबकि हरमनप्रीत ने अगले ओवर में दो चौके जमाकर हाथ खोले। सिवर-ब्रंट ने इसके बाद 15वें ओवर में दो लगातार चौके जड़कर मुंबई को टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दिलाई।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg

मुंबई अब तक डब्ल्यूपीएल की एकमात्र अजेय टीम है। हरमनप्रीत की टीम का अगला मुकाबला रविवार को यूपी वॉरियर्स से होगा, जबकि कैपिटल्स को शनिवार को गुजरात जायंट्स का सामना करना है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles