पटना। मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में आयोजित आठवीं सबुज तिवारी मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल में जीत दर्जकर क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस ने उमेश क्रिकेट एकेडमी भोजपुर को सात विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसके पूर्व आज हीं खेले गए एक अन्य मैच में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने महारानी स्पोट्र्स को 6 विकेट से पराजित कर प्री. क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
क्वार्टर फाइनल मैच में उमेश क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग किया। पूरी टीम 16.1 ओवर में 89 रन पर आउट हो गई। कुणाल ने 23 रन बनाए। जिराल ने 23 रन देकर चार विकेट लिए। सचिन ने 17 रन देकर दो विकेट लिए।
जवाब में बैटिंग करने उतरे सीएपी के बल्लेबाजों ने 12.5 ओवर में 3 विकेट पर 91 रन बनाकर अपनी टीम को सात विकेट से विजयी बनाते हुए सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के गेंदबाज जिराल को प्रदान किया गया।
संक्षिप्त स्कोर
(क्वार्टर फाइनल)
उमेश क्रिकेट एकेडमी- 16.1 ओवर में 89 रन पा ऑल आउट कुणाल 23 रन, आर्दश 20 रन, अतिरिक्त 22 रन, जिराल 4/23, सचिन 2/17, अमन गुप्ता 1/00, रोहित रंजन 1/10, लवन्या1/30 , रन आउट-1,
क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस-12.5 ओवर में तीन विकेट पर 91 रन अश्विनी 23रन, अमन गुप्ता 22 रन, अभिनव 13 रन, अतिरिक्त 32 रन, मो. कैफ 1/18, राहुल 1/18, कुणाल 1/23,
2 . महारानी स्पोट्र्स -15.5 ओवर में 111 रन पर ऑल आउट अजीत 57 रन, धीरज 10 अतिरिक्त 21, अंश 4/24, मो. याकूब 3/08, नंदन 2/23,
वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी -12.5 ओवर में चार विकेट पर 113 रन प्रियांशु 25 रन, आदित्य 18 रन, नंदन 15 रन, अतिरिक्त 46 रन, शान 2/11, अंकित 1/15, अमर1/30,