पटना। अंकुश राज (65 रन), वैभव सूर्यवंशी (62 रन) के शानदार अर्धशतक और उत्कर्ष (5 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत सीएपी राइडर्स ने भारती क्लब मुजफ्फरपुर को हरा कर राज कुमार वर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। उत्कर्ष को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
खगौल के जगजीवन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सीएपी राइडर्स ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में सभी विकेट खोकर 290 रन बनाये। वैभव सूर्यवंशी ने 62,अंकुश राज ने 65,कुमार श्रेय ने 28,आलोक मंजय ने 43,हर्षगिरी ने 42,हर्षवर्धन ने 14 रन बनाये।
भारती क्लब मुजफ्फरपुर की ओर से रवि कुमार ने 53 रन देकर 1, वाचस्पति ने 63 रन देकर 1,विशाल राज ने 54 रन देकर 2, विक्रम ने 38 रन देकर 2,ठाकुर देवाशीष ने 49 रन देकर 2 और आदित्य कुमार ने 27 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में भारती क्लब मुजफ्फरपुर की टीम 17 ओवर में 151 रन पर ऑल आउट हो गई। अंकित कुमार ने 11,चंद्र प्रकाश ने 34,विक्रम ने 35,सोनू कुमार ने 11, आदित्य कुमार ने 11, राहुल भारद्वाज ने 17 रन बनाये।
सीएपी राइडर्स की ओर से धीरज कुमार ने 46 रन देकर 1,उत्कर्ष ने 36 रन देकर 5,आलोक मंजय ने 21 रन देकर 2 और हर्ष वर्धन ने 15 रन देकर दो विकेट चटकाये।