पटना। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ने पारितोष दयाल मेमोरियल स्कूली क्रिकेट का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में सीएबी ने बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी को सात विकेट से पराजित किया।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 24.3 ओवर में 77 रन बनाये। सीएबी की ओर से तन्मय ने 17 रन देकर पांच विकेट चटकाये।
जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार की टीम 8.4 ओवर में 3 विकेट पर 81 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
खिलाड़ियों को वार्ड पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी, क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के निदेशक सह अंतरराष्ट्रीय कोच अधिकारी एमएम प्रसाद, भाजपा नेता सुमित शर्मा, नीरज कुमार, अशफाक अहमद ने पुरस्कृत किया।
आकाश राज हुए विशेष रूप से सम्मानित
बिहार के स्टार क्रिकेटर व बिहार अंडर-25 टीम के कप्तान आकाश राज को क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। आकाश राज की कप्तानी में पटना ने छह साल बाद बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है। आकाश राज को क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के निदेशक अधिकारी मदन मोहन प्रसाद ने सम्मानित किया। गौरतलब है कि आकाश राज क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार में प्रशिक्षण करते हैं।
टूर्नामेंट के हीरो
बेस्ट बॉलर : हरि ओम (बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी)
बेस्ट बैट्समैन : अनमोल (क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार)
उदीयमान प्लेयर : ओम प्रकाश, बाला जी, दीपक, आर्यन, कृष, सौरभ।
मैन ऑफ द फाइनल मैच : तन्मय
मैन ऑफ द टूर्नामेंट : तन्मय (सीएबी)
संक्षिप्त स्कोर
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 24.3 ओवर में 77 रन पर ऑल आउट, प्रखर ज्ञान 19,दीपू 15, हरिओम 12, अतिरिक्त 12, तन्मय 5/17, प्रतीक सिन्हा 2/9, आदित्य 2/5, आकाश 1/10
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार : 8.4 ओवर में तीन विकेट पर 81 रन
अनित 46 रन, अनमोल 12, निकेश 10, अतिरिक्त 2, अंकित 1/33, बाला जी 1/22, रन आउट-1




