पटना। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार (सीएबी) के सचिव आदित्य वर्मा ने शनिवार को पटना के एक बड़े होटल मे बिहार क्रिकेट एसोसियेसन के चुनाव करवाने के लिए आई हुई मीरा पांडेय को सीएबी की ओर से रिपरजेंटसन दिया। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का 2 ग्रूप मे विभाजन हो गया है। बीसीसीआई के सीओए ने 2 अगस्त को ईमेल भेज कर इसकी पुष्टि कर चुके हैं।
सबके मन में चल रहा है कि आप इस संघ का चुनाव करा रही हैं बीसीए गोपाल बोहरा गुट या जगन्नाथ सिंह गुट। पटना के 5 सितारा होटल में बिहार क्रिकेट एसोसियेसन का चुनाव कार्यालय भी खुला है वहां बीसीए के मीडिया कमेटी के संयोजक की उपस्थिति पर सीएबी ने अपना ऑबजेकसन दर्ज करा दिया।