पटना। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ने सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी (SPCA) को 75 रन से हरा कर पारितोष दयाल मेमोरियल स्कूली क्रिकेट के फाइनल में प्रवेश किया।
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में सीएबी ने टॉस जीत कर तन्मय के 97 रन की मदद से 25 ओवर में छह विकेट पर 205 रन बनाये।
जवाब में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी की टीम 16.4 ओवर में 130 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के तन्मय को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार : 25 ओवर में 6 विकेट पर 205 रन तन्मय 97 रन, आयुष 31, अनमोल 25,नीतेश 21, अतिरिक्त 14, अर्णव 2/36, अभिनव 1/42, हिमांशु 1/35, रिषभ 1/29, आदित्य 1/29
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 16.4 ओवर में 130 रन पर ऑल आउट कृष 69, रिषभ 17, अतिरिक्त 22, आदित्य 3/8, आकश 2/9, उज्ज्वल 2/34, तन्मय 1/20, रन आउट-2




