पटना, 23 मई। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ग्राउंड पर चल रहे सीएबी चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार यानी 23 मई को खेले गए मुकाबले में सीएबी ब्लू ने सीएबी रेड को सात विकेट से हराया।
टॉस सीएबी ब्लू ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए सीएबी रेड ने 25 ओवर में सभी विकेट खोकर 112 रन बनाये। रोबिंस ने 31 और तेजस राज ने 15 रन की पारी खेली। सीएबी ब्लू की ओर से राहुल ने 2 और तेजस 3 विकेट चटकाये।
जवाब में सीएबी ब्लू ने 12.2 ओवर में 3 विकेट पर 114 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। श्रेष्ठ सुमन ने 23 और रिषभ ने 18 रन बनाये। सीएबी रेड की ओर से मानस ने 1 जबकि देवेश ने 2 विकेट चटकाये। श्रेष्ठ सुमन को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया।

