पटना। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर खेले गए कॉरपोरेट कप के फाइनल में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने बीएसएनएल बिहार को 22 रनों से पराजित किया।
टॉस बीएसएनएल ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। सीएबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 232 रन बनाये। सीएबी की ओर से अंकुश राज ने 112 रन बनाये। लकी ने 25 और आदर्श ने 42 रनों की पारी खेली।
बीएसएनएल की तरफ ने आनंद ने दो, प्रदीप ने दो और सतीश ने 2 विकेट चटकाये।
जवाब में बीएसएनएल के कप्तान नवीन चंद्र ने शानदार आतिशी पारी खेलते हुए 31 गेंदों में 76 रन बनाये। जिसमें 8 चौका व 6 छक्के शामिल हैं। कृष्ण मुरारी ने 25 रन और आनंद ने 27 रन की पारी खेली। बीएसएनएल ने कुल 210 रन पर ऑल आउट हो गई। सीएबी की तरफ से आदर्श ने 3, आयुष ने 2 और मुकेश ने दो विकेट लिये।
इस मौके पर बीएसएनएल के जनसंपर्क अधिकारी अखिलेश कुमार ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की। बीएसएनएल के कप्तान नवीन चंद्र को बेस्ट प्लेयर का अवार्ड दिया गया जबकि सीएबी के अंकुश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।