रांची। बोकारो ब्लास्टर की टीम बाययूस झारखंड टी20 ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया। बोकारो ने लगातार तीसरी बार फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। शुक्रवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में बोकारो ने दुमका डेयरडेविल्स को सात विकेट से पराजित किया।
पहला सेमीफाइनल
बोकारो ब्लास्टर vs दुमका डेयरडेविल्स के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में टॉस जीतकर बोकारो ब्लास्टर की टीम ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और दुमका डेयरडेविल्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
बोकारो ब्लास्टर के गेंदबाजों ने पहले गेंदबाजी करते हुए दुमका डेयरडेविल्स के तीन बल्लेबाजों को मात्र 27 रन पर पैवेलियन वापस भेज दिया। मनीषी 38 रन और अभय 25 रन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज रन बनाने में सफल नहीं हो सके। बोकारो के गेंदबाज पंकज यादव ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट और आर्यमन लाला ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए और दुमका डेयरडेविल्स को फाइनल में पहुंचने की राह को कठिन बना दिया और परिणामस्वरूप पूरी टीम 8 विकेट पर 143 रन ही बना पाई।

144 रनों के लक्ष्य को बोकारो ब्लास्टर के सलामी बल्लेबाज विशाल सिंह और सत्य सेतु ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आसान बना दिया। विशाल ने 29 गेंद पर 31 रन और सत्य सेतु ने 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 62 गेंदों पर 70 रनों का महत्वपूर्ण पारी खेलकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ कर दिया।भानू आनंद ने भी 3 छक्कों की मदद से 26 रन बनाए और बोकारो की टीम 18.5 ओवर में ही 3 विकेट खोकर 146 रन बनाकर लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचने का गौरव प्राप्त कर लिया। सत्य सेतु को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए इस मैच का मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दूसरा सेमीफाइनल
रांची राइडर्स vs धनबाद डायनोमस का मैच मौसम खराब हो जाने के कारण मैच बिलम्ब से शुरू हुआ। विलम्ब होने के कारण मैच रेफरी ने 14-14 ओवर का मैच करवाने का निर्णय लिया। टॉस जीतकर धनबाद डायनोमस ने रांची को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया। 13.2 ओवर का खेल होने के बाद पुनः मौसम खराब हो गया और खेल को रोकना पड़ा।उस समय रांची राइडर्स की टीम 2 विकेट खोकर 121 रन बना ली थी। मौसम की स्थिति को देखते हुए आज दूसरे सेमीफाइनल के बचे हुए खेल को कल (रिजर्व डे) तक के लिए स्थगित कर दिया गया। कल सुबह 9.30 बजे से पुनः बचा हुआ मैच खेला जाएगा। पहले रांची राइडर्स की टीम अपने शेष बचा हुआ चार गेंद खेलेगी उसके बाद धनबाद डायनोमस की टीम अपना 14 ओवर की पारी खेलने के लिए मैदान में उतरेगी। आज के खेल के स्थगित होने के समय रांची राइडर्स के अर्नव सिन्हा 62 रन और आयुष कुमार 30 रन बनाकर खेल रहे थे।