बक्सर। बक्सर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बक्सर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए मैच में युवराज क्रिकेट क्लब ने ब्वॉयज क्रिकेट क्लब को 1 रन से हराया।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए युवराज क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 25 ओवर में सात विकेट पर 200 रन बनाये। आदित्य कुमार देव ने 67, आशीष प्रकाश ने 46, हर्षित दूबे ने नाबाद 26, रौशन यादव ने 13 रन बनाये। अतिरिक्त से 47 रन बनाये। गोलू ने 2, विवेक, प्रेम, आदित्य और संकृत ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। 1 खिलाड़ी रन आउट हुआ।
जवाब में ब्वॉयज क्रिकेट क्लब ने 25 ओवर में 6 विकेट पर 199 रन बनाये। विशाल कुमार ने 57, आदित्य चौबे ने 53, गोलू कुमार ने 22, दीपू कुमार ने 20 रन बनाये। अतिरिक्त के रूप में 31 रन बने। रौशन ने 2 और अंकित ने 1 विकेट प्राप्त किया। तीन खिलाड़ी रन आउट हुए। शहबाज आलम उर्फ मोनू तथा शक्ति सिंह थे। मैच के दौरान संजय कुमार राय, पंकज वर्मा, फराह अंसारी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। कल फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब और युवराज क्रिकेट क्लब के बीच खेला जायेगा।