मोतिहारी। पूर्वी चंपारण फुटबॉल संघ के तत्वावधान में सरदार अमृत सिंह विक्की मेमोरियल ट्रॉफी के लिए खेली जा रही जिला सुपर डिवीजन फुटबॉल प्रतियोगिता में शीर्ष बिहार फुटबॉल क्लब ने जय हिंद फुटबॉल क्लब में मेहसी को एकतरफा मुकाबले में 6-0 से पराजित किया।
मध्यांतर के पहले तीन गोल खेल के तीसरे, 15वें और 26वें मिनट में शीर्ष बिहार के जर्सी नंबर 7 विकास (दो गोल) तथा जर्सी नंबर 9 अमन (एक गोल) किए।
मध्यांतर के बाद खेल के 49वें मिनट और 53वें मिनट में हितेश ने दो गोल दागे। 55वें मिनट पर जर्सी नंबर 19 विनय ने छठा गोल किया।
बेस्ट 22 का पुरस्कार शीर्ष बिहार के जर्सी नंबर 10 सुमित को संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव ने दिया। कल का मैच रामदयाल प्रसाद मेमोरियल फुटबॉल क्लब बनाम ब्रावो एथलेटिक क्लब के बीच खेला जाएगा।
कल 8 फरवरी को हुए सुपर डिवीजन के पहले मुकाबले में ब्रावो एथलेटिक क्लब के खिलाड़ी जर्सी नंबर 2 प्रसनजीत को लाल कार्ड दिखाने के बाद प्रसनजीत द्वारा रेफरी पर हाथ चलाए चलाए जाने के कारण रेफरी की रिपोर्ट के अनुसार ब्रावो एथलेटिक्स क्लब के खिलाड़ी जर्सी नंबर 2 प्रसनजीत को अगले दो मैच के लिए बर्खास्त कर दिया गया।