कटिहार। कटिहार जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित स्व. रंजन यादव स्मृति कटिहार जिला ए क्रिकेट लीग डिवीजन में रविवार को खेले गए मैच में फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी ने सन्नी क्रिकेट एकेडमी को 123 रनों से पराजित कर दो अंक हासिल किये।

सन्नी अकादमी के कप्तान राहुल पुडासैणी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 25 ओवर में 195 रन का विशाल स्कोर बनाये। अभिषेक कुमार ने शानदार 60 रनों की पारी खेली।

अभिषेक आदित्य ने 33 रन, प्रभात कुमार ने 24 रन जबकि राजा कुमार ने नाबाद 43 रन बनाए। तनुज भगत ने 38 रन देकर 2, आदर्श प्रखर ने 34 रन देकर 2 जबकि शयान खान,आकाश और गौरव को 1-1 सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए सन्नी एकेडमी की टीम 72 रनों पर धराशाई हो गयी। नीरज कुमार ने 10 और तनुज भगत ने 20 रन बनाये। कप्तान बदरे आलम ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर 4 विकेट लिये। अभिषेक सिन्हा ने 3 रन 2 जबकि विकास कुमार और शुभम कुणाल ने 1-1 विकेट लिए।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी के अभिषेक कुमार को उनके शानदार 60 रनों के लिए दिया गया।
मैच में निर्णायक की भूमिका दीपक जायसवाल और दीप शिखर ने निभाई जबकि स्कोरर थे दीपक पोद्दार। कटिहार जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष सज्जाद आलम ने बताया कि कल का मैच कटिहार स्पोर्टिंग क्लब बनाम एलायंस क्रिकेट एकेडमी के बीच डी.एस.कॉलेज मैदान पर सुबह 9 बजे से खेला जायेगा।
84
previous post