कटिहार। कटिहार जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही रंजन यादव स्मृति कटिहार जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए मैच में सन्नी क्रिकेट एकेडमी ने इस्लामिया क्रिकेट क्लब को 146 रनों से पराजित कर पूरे अंक हासिल किये।
सन्नी क्रिकेट एकेडमी के कप्तान राहुल पुडासैणी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सन्नी एकेडमी ने नौ विकेट नौ विकेट पर 242 रन बनाये। रोहित सिंह ने 84 रन, राहुल पुडासैणी ने 76 रन, अंश राज ने 20 रन और आकाश कुमार ने 23 रन बनाये। विशाल ने दो विकेट पर 51 रन, चंदन कुमार ने 36 रन देकर दो, रौशन व आकाश ने एक-एक विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इस्लामिया क्रिकेट क्लब मात्र 96 रनों पर सिमट गई। इस तरह से सन्नी एकेडमी ने इस मैच को 146 रनों से जीत कर 2 अंक प्राप्त किये। रौनक ने 21 रन, आकाश ने 13 रन और उमेश ने 11 रन बनाये। आकाश कुमार ने 27 रन देकर 6 विकेट लिये। आदर्श प्रखर ने 24 रन देकर 2, रोहित और नीरज ने 1-1 विकेट चटकाये।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सन्नी क्रिकेट एकेडमी के आकाश कुमार को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए दिया गया। आज के मैच में निर्णायक की भूमिका ग़ुलाम हैदर और दीपक जायसवाल ने निभाई। मैच के स्कोरर दीपक पोद्धार थे। कटिहार जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कल का मैच फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी बनाम डिविज़नल रेलवे स्पोट्र्स क्लब कटिहार के बीच डी.एस.कॉलेज मैदान पर सुबह 9 बजे से खेला जायेगा।
56
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें।
previous post