पटना। राजधानी पटना के संजय गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे नन्हक महतो मेमोरियल अंडर-16 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मैच में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट रेड को 301 रन के भारी अंतर से पराजित किया। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी की ओर चार अर्धशतकीय पारी खेली जबकि एक खिलाड़ी ने पंजा लिया।
गोलघर मीडिया वेंचर्स के तत्वावधान में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में टॉस सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने जीता और लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट रेड के गेंदबाजों की खूब धुनाई करते हुए 25 ओवर में तीन विकेट पर 350 रन बनाये। कृष ने 99, विकास कृष्णा ने 91, अभिषेक ने 71 और कुमार शान ने 63 रन की पारी खेली।
जवाब में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट रेड की टीम सूयश के ‘पंच’ के आगे नतमस्तक हो गई और 12.4 ओवर में मात्र 49 रन पर ऑल आउट हो गई। सूयश ने 21 रन देकर पांच विकेट चटकाये।
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के कृष को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आर्या भारती ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में तीन विकेट पर 350 रन कृष 99 रन (52 गेंद, 13 चौका, 3 छक्का), विकास कृष्णा 91 रन (सात चौका, नौ छक्का), अभिषेक 71 रन (27 गेंद, 8 चौका, 6 छक्का), कुमार शान 63 रन (40 गेंद, 12 चौका), अतिरिक्त 24 रन,संदीप 1/55, आयुष 1/69, कृष्णा 1/90
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट रेड : 12.4 ओवर में 49 रन पर ऑल आउट चंदन 11 रन, सत्यम 10 रन, अतिरिक्त 10 रन, सूयश 5/21, विशाल 2/26, कुमार शान 1/1, रन आउट-1
- जहानाबाद जिला क्रिकेट लीग में कुमार शुभम का लगातार तीसरा अर्धशतक
- Bihar Cabinet Meeting : दो वर्ल्ड कप आयोजन के लिए राशि स्वीकृत, बनेगा खेल निदेशालय
- 38th National Games, Uttarakhand : झारखंड के राना प्रताप ने 100मी ब्रेस्ट स्ट्रोक में जीता कांस्य
- Katihar District A Division Cricket League में व्हाइट इलेवन की टीम जीती
- Muzaffarpur District Cricket League का शानदार आगाज, आइडियल एकेडमी विजयी
- आशा बाबा Champions Trophy U-15 Cricket दबंग और चैपियंस की टीम जीती
- East Champaran District Cricket League में क्रिकेट एकेडमी ऑफ मोतिहारी व इंडियन क्रिकेट एकेडमी विजयी
- Sitamarhi District Cricket League में हेलेंस के तात्या नंदन का शतक