रांची। हिमाचल प्रदेश के मंडी स्थित पड्डल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 22वीं सब जूनियर वुशु प्रतियोगिता में झारखंड के उमेश बेदिया ने 33 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीता वही ताउलू के विंगचुंग स्पर्धा में स्मृति कुमारी ने भी कांस्य पदक जीता। ज्ञातव्य है कि इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यो के तकरीबन 13 सौ खिलाड़ियों ने भाग लिया था।

झारखंड वुशु एसोसिएशन के पदाधिकारियों प्रेसिडेंट चंचल भट्टाचार्य सहित डॉ रमाशंकर सिंह, अनिल कुमार जायसवाल, मिथिलेश साहू, प्रियदर्शी अमर, उदय साहू, डॉ कविता सिंह, स्वाति राय, मनोज साहू, रंजन सिन्हा, शैलेन्द्र दुबे, अमरेंद्र द्विवेदी, दीपक गोप, रत्नेश कुमार, गोकुलानंद मिश्रा, शशिकांत पांडे, वाहिद अली, रज़ि अहमद, सरोज मालाकार, मृत्युंजय कुमार, गौरी शंकर दांगी, दीपक सिंह आदि ने खिलाड़ियों की इस सफलता पर अपनी हार्दिक बधाइयां दी।