जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जहानाबाद जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में रंजन इलेवन ने त्रिशूल क्रिकेट क्लब को एकतरफा मुकाबले में 150 रनों से हराया। सुबह टॉस जीतकर त्रिशूल क्रिकेट क्लब ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए रंजन इलेवन के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 30 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पे 241 रन का स्कोर खड़ा किया। रंजन इलेवन की तरफ से संजीत कुमार 65 गेंदों पर 94 और शुभम समदर्शी ने 68 गेंदों पर 78 रनो की अर्धशतकीय पारी खेली।
साथ में पंकज कुमार ने नाबाद 25 और दीपू शर्मा ने भी 22 रन जोड़े। त्रिशूल क्रिकेट क्लब की तरफ से अनुराग कुमार ने 3 और आशुतोष ने 2 विकेट हासिल किया।
251 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिशूल क्रिकेट क्लब रंजन इलेवन के गेंदबाज़ो के सामने टिक नहीं सकी और 26 ओवरों के मात्र 91 रन बना के ऑल आउट हो गई और 150 रनो के भारी अंतर से मैच हार गई।
रंजन इलेवन की तरफ से आयुष नंदन ने 4 विकेट हासिल किया। संजीत कुमार को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। कल का मुकाबला ऑल स्टार और सुनील मेमोरियल क्रिकेट क्लब के बीच में सुबह 9 बजे से जहानाबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एरोड्रम स्टेडियम में खेला जाएगा।