पूर्णिया। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय गुलाब बाग में स्थित ग्रीन वैली ग्राउंड में आयोजित स्वर्गीय जय सिंह मेमोरियल 41वीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग में ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब ने ग्लेक्सी स्पोर्ट्स क्लब को सात विकेट से पराजित कर 2 अंक हासिल किये।
ग्लैक्सी स्पोर्ट्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ग्लैक्सी स्पोर्ट्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 10 विकेट खोकर 194 रन बनाए। ग्लेक्सी स्पोर्ट्स क्लब के हिमांशु ने 35 रन, सुमित ने 35 रन, प्रणव ने 31 रन बनाए।
ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब के अर्सलान हलीम ने 6 ओवर में 42 रन देकर 4 विकेट, सैफ ने 5 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट, आनंद भारती ने 6 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।


195 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब की टीम 29.2 ओवर में 3 विकेट खो कर 195 रन बनाये। ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब के आकिब ने नाबाद 83 रन, सागर वर्मन ने 40 रन, ऋतिक ने 26 रन, ज़िआ उल ने 23 रन बनाए। ग्लेक्सी स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से हिमांशु पॉल ने 06 ओवर में 42 रन देकर 02 विकेट, जीतेन्द्र ने 5.2 ओवर में 34 रन देकर 01 विकेट लिया।
ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब ने इस मैच 07 विकेट से जीत कर 2 अंक हासिल किए।
इस मैच के प्लेयर ऑफ द ब्राइट स्टार के बल्लेबाज आकिब को दिया गया। इस मैच के निर्णायक जिला पैनल एंपायर एस एस प्रसाद पिंटू एवं विजय एवं स्कोरर अबू बकर रहे।