पूर्णिया। स्थानीय डीएसए मैदान पूर्णिया में पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 40वीं जिला क्रिकेट लीग का 103वां मैच एवं सीनियर डिवीजन का 26वीं मैच एवं सीनियर डिवीजन का प्रथम सेमीफाइनल मैच इस मैच को ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब ने मधुबनी विजाड को 56 रनों से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर के मैच में अपने 9 विकेट खोकर कुल 211 रन बनाए। ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज शिशिर साकेत ने 63 रन, आकिब रजा ने 45 रन, अभिषेक ने 17 रन एवं सूरज ने 15 रनों का योगदान दिया। मधुबनी विजाड के गेंदबाज सकलेन मुश्ताक ने 7 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट एवं अमन में 6 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मधुबनी विजाड की टीम महज 27.5 ओवर में अपने सभी 10 विकेट खोकर मात्र 155 रन ही बना पाई। मधुबनी विजाड के बल्लेबाज अभिषेक कुमार बाबू ने 57 रन एवं मोनू ने 24 रनों का योगदान दिया। ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब के गेंदबाज सैफ ने 7 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट, आकिब रजा ने 5.5 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट एवं बादशाह ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच ब्राइट स्टार के बल्लेबाज शिशिर साकेत बने। इस मैच के बेस्ट गेंदबाज मधुबनी विजाड के गेंदबाज सकलेन मुश्ताक बने। इस मैच के अंपायर आसिफ अल्ताफ एवं सरजीत असर एवं स्कोरर विकल्प झा थे। इस मैच के मौके पर पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तदर्थ समिति के सदस्य अंबुज कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिन्हा, एवं पशुपति, अभिषेक ठाकुर, विमल मुकेश, आदि ढेर सारे खेल प्रेमी उपस्थित थे।
कल का मैच : टीचर्स कॉलोनी क्रिकेट क्लब बनाम सीमांचल क्रिकेट क्लब।
27
previous post