देवघर (झारखंड)। देवघर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही देवघर जिला बी डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में बहादुर डीए ने एमसीए को चार विकेट से हराया।
कुमेथा पावर ग्रिड ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस एमसीए ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 21.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 119 रन बनाये। अभिजीत ने 24, प्रतीक ने 24 और कुंदन ने 23 रन बनाये। पीयूष ने 18 रन देकर 4 और आयुष ने 25 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में बहादुर डीए ने 14.5 ओवर में छह विकेट पर 120 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सूरज ने 40, पीयूष ने 26 और आलोक ने 20 रन बनाये।
सौरभ ने 37 रन देकर 3 और विश्वजीत ने 26 रन देकर 1 विकेट चटकाये। मैच के अंपायर रवि तिवारी और सिंटू थे। स्कोरर दीपक कुमार थे। ग्राउंड की जिम्मेवारी अजय मंडल ने निभाई।
कल का मैच : एबी क्रिकेट क्लब बनाम डीसीए येलो।