बोकारो, 29 अगस्त 2025: राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अवसर पर बोकारो के समाहरणालय सभागार में जिला खेल विभाग और बोकारो डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और सम्मानित किया गया।
डीडीसी का संदेश: खेल से मिलती है अनुशासन और संघर्षशीलता
कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बोकारो के बच्चे शिक्षा, खेल और अन्य क्षेत्रों में लगातार उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। डीडीसी ने यह भी बताया कि खेल केवल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, टीम भावना, समयबद्धता और संघर्षशीलता जैसे जीवन मूल्यों की शिक्षा भी देता है। उन्होंने सभी खेल संघों को निर्देश दिया कि वे वार्षिक खेल कैलेंडर तैयार करें ताकि जिले में प्रतिदिन किसी न किसी खेल प्रतियोगिता का आयोजन हो सके।
ध्यानचंद से प्रेरणा
जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन और बोकारो डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन अध्यक्ष विपीन कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस हमें हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद से प्रेरणा लेने का अवसर देता है। उन्होंने कहा कि यह दिन केवल सम्मान का नहीं, बल्कि खिलाड़ियों को अपने लक्ष्यों की ओर नई ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ने का अवसर भी प्रदान करता है।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, ओलंपिक एसोसिएशन उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, जीएस गोपाल ठाकुर, सुचिता चटर्जी, राजीव कुमार सिंह, खेदू गोरांई, पायल सिंह, लक्ष्मीकांत साहू सहित खिलाड़ियों के अभिभावक और खेल प्रेमियों की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही।
इस समारोह ने बोकारो के युवा खिलाड़ियों को न केवल सम्मानित किया, बल्कि उन्हें खेल के प्रति प्रेरित और प्रतिबद्ध रहने की दिशा में भी प्रोत्साहित किया।
सम्मानित खिलाड़ियों के नाम
एथलेटिक्स
दीपक टोप्पो
अनीशा कुमारी
जगदीश ओरान
बास्केटबॉल
प्रत्युष कुमार
सारथी कुमारी मिश्रा
सेजल कुमारी
फुटबॉल
आयुष किस्कू
संतोष कुमार सोरेन
देव कुमार मरांडी
गटका
माया कुमारी
शौर्य शेखर
रिया कुमारी
हैंडबॉल
गौतम कुमार
अनुज कुमार सिंह
अज़ीम अंसारी
जूडो
टी. जयश्री
गणेश कुमार
राजवीर सिंह
कबड्डी
जितेंद्र कुमार
कुलदीप कुमार
गोलू कुमार
कराटे
रंजन कुमार
ताहा रिज़वान अंसारी
अनुश्री शर्मा
खो-खो
अभिषेक कुमार पासवान
बिट्टू चौधरी
मुस्कान गोडसारा
लॉन बॉल (बॉलिंग)
रेशमा कुमारी
सौरभ कुमार
आयुष कुमारी
रग्बी फुटबॉल
फ़िरोज़ अंसारी
सूरज यादव
नेहक कुमारी
ताइक्वांडो
लवलीन कौर
कृष्णा कुमार
रौनक कुमार
वेटलिफ्टिंग
अभिमन्यु चटर्जी
वॉलीबॉल
लक्ष्मी सिंह
यशशिता सिंह
काजल कुमारी
कुश्ती
सूरज कुमार
नितीश कुमार
चंदन कुमार
मार्शल आर्ट
पूजा कुमारी
ऋषिता राज शर्मा
भव्य बिष्ट
आरुष प्रकाश
मयंक भारद्वाज
सिद्धांत सुमन
युवान यश
ऋद्धिमा चौधरी
रियांशी चौधरी
गीता कुमारी
अभिनव झा
गगन कुमार साहू
सानवी