बोकारो। बोकारो जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्लेट ग्रुप के लीग मैच में सुमित कुमार ने धूम-धड़ाका मचा दिया। शहर सोमवार को ट्रेनिज हॉस्टल मैदान पर खेले गए मैच में सुमित कुमार ने 33 छक्के और 18 चौके की मदद से रिकार्ड नाबाद 306 रन बना डाले। इसके लिए कुल 127 गेंदों का सामना की। उनकी इस पारी की बदौलत चैलेंजर क्रिकेट क्लब ने बीवाईएससी को 339 रन से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह बनाई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बोकारो चैलेंजर क्रिकेटक्लब ने निर्धारित 30 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 398 रन बनाए। जिसमें सुमित कुमार ने 127 गेंदों में 33 गगनचुंबी छक्के और 18 चौके की मदद से रिकार्ड नाबाद 306 रन बनाए। सुमित ने कृति नंदन के साथ 394 रन की साझेदारी की जिसमें कृति का योगदान नाबाद 50 रन का रहा। बोकारो जिला के क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी ने तिहरा शतक जड़ा है।
जवाब में बीवाईएससी की पूरी टीम 18.3 ओवरों में 59 रन पर ऑल आउट हो गई। बीवाइएससीक्लब की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ एक बल्लेबाज सुमित ही दहाई अंकों का आंकड़ा छू पाए। उन्होंने 12 रन बनाए। बोकारो चैलेंजर क्रिकेटक्लब की तरफ से निखिल ने तीन और गुलशन ने दो विकेट लिए। प्वाइंटस टेबल में टॉप में रहने के कारण चैलेंजर क्रिकेट क्लब फाइनल में पहुंच गई है। बोकारो चैलेंजर क्रिकेट क्लब रिकार्ड 339 रनों से जीता और फाइनल में प्रवेश किया।