पटना। चार्टर्ड एकाउंटेंट्स प्रोफेशनल होने के साथ-साथ अपने मानसिक एवं शारीरिक स्वस्थ्य का ध्यान रखते हैं। इसी क्रम में आईसीएआई पटना शाखा ने अपने सदस्यों के लिए एक सीमित ओवर के क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया है जो खगौल स्थित जगजीवन राम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस आठवीं आईसीएआई प्रीमियर लीग के दूसरे दिन ब्लास्टर्स, स्मैशर्स और फाइटर्स ने जीत हासिल की।
ब्लास्टर्स ने मास्टर्स को छह विकेट, यॉकर्स ने स्मैशर्स को तीन विकेट और फाइटर्स ने स्ट्राइकर्स को दस विकेट से हराया।
आईसीएआई पटना शाखा के अध्यक्ष सीए प्रविंद कुमार सिंह ने विजयी टीम को शुभकामना दी। इस अवसर पर पटना शाखा के सचिव सीए राम शंकर, उपाध्यक्ष सीए मुकुल, कोषाध्यक्ष सीए रणजीत झा, सीकासा पटना अध्यक्ष सीए सुनील कुमार एवं सीए अमित भट्टाचार्य मौजूद थे।