आरा, 18 जनवरी। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही भोजपुर जिला क्रिकेट लीग में बिहिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू (सीनियर डिवीजन) और बिहिया क्रिकेट एकेडमी ग्रीन (जूनियर डिवीजन) ने जीत हासिल की।
सीनियर डिवीजन
स्थानीय महाराजा कॉलेज के टर्फ विकेट पर सीनियर डिवीजन के अंतर्गत भोजपुर क्रिकेट अकादमी ब्लू बनाम बिहिया क्रिकेट अकादमी ब्लू के बीच मैच प्रातः 10:00 बजे शुरू हुआ। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजपुर क्रिकेट अकादमी की टीम ने 24 ओवर में 10 विकेट खोकर 111 रन बनाए। भोजपुर क्रिकेट अकादमी की तरफ से रितेश ने सर्वाधिक नाबाद 52 रन, ऋत्विक ने 13 रन एवं नीलांशु ने 19 रनों का योगदान किया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंकों में नहीं प्रवेश कर सका।
बिहिया क्रिकेट अकादमी की तरफ से शिवम सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक पांच विकेट, मोहम्मद कैफ और प्रवीण ने दो-दो विकेट चटकाये। आशीष को एक विकेट मिला।
111 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहिया क्रिकेट अकादमी की टीम ने 7 विकेट खोकर 24 ओवर में जीत के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। बिहिया की तरफ से हृदयानंद ने 20 रन, अमर ने 25 रन, सुनील गुप्ता ने 20 रन और आदित्य कुमार ने नाबाद 16 रन बनाए।

भोजपुर क्रिकेट अकादमी की तरफ से गुलशन एवं शिवम राज ने दो-दो विकेट तथा सागर तिवारी एवं निलांशु ने एक-एक विकेट लिया। इस प्रकार बिहिया क्रिकेट अकादमी ब्लू ने यह मैच तीन विकेट से जीत लिया।
आज के मैच के मैन ऑफ द मैच शिवम सिंह रहे। जिन्हें जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज पांडे ने शाहाबाद पारामेडिकल कॉलेज की तरफ से मोमेंटो से सम्मानित किया।
आज के मैच के निर्णायक जिला पैनल के अभिषेक रंजन एवं विनीत थे, स्कोरिंग ओम प्रकाश ने की।
जूनियर डिवीजन
स्थानीय वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में जूनियर डिवीजन के अंतर्गत बिहिया क्रिकेट एकेडमी ग्रीन बनाम हाईटेक क्रिकेट क्लब के बीच मैच प्रातः 10:00 बजे से शुरू हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहिया क्रिकेट एकेडमी ग्रीन की टीम ने 30 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए। बिहिया की तरफ से राज चौधरी ने शानदार शतकीय पारी 100 रनों की खेली। शुभम ने 68 रन बनाए। साकिब ने नाबाद 11 रन अंकित ने नाबाद 10 रन बनाए। हाईटेक की तरफ से गेंदबाजी करते हुए गुड्डू एवं रवि को दो-दो विकेट मिला। अतिरिक्त रनों की संख्या 42 रही।

241 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाईटेक क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 26 ओवर में 126 रन बनाकर आउट हो गई। हाईटेक क्रिकेट क्लब की तरफ से अजय ने सर्वाधिक 70 रन, मोहित ने 15 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंकों में नहीं प्रवेश कर सका।

बिहिया ग्रीन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अंकित ने तीन, अर्जुन एवं रूपम ने दो-दो तथा फरहान एवं राज ने एक-एक विकेट लिया। इस प्रकार बिहिया क्रिकेट अकैडमी ग्रीन ने यह मैच 116 रनों से जीत लिया। जूनियर डिवीजन मैच के निर्णायक विशाल एवं रोशन थे ,स्कोरिंग सनी ने की। मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी, सीनियर खिलाड़ी, विभिन्न क्लबो के पदाधिकारी, सीनियर पत्रकार आशुतोष पांडे, सीनियर खिलाड़ी राकेश मुन्ना, राकेश सिंह, लीग संयोजक आकाश कुमार, कुमार विजय उपस्थित थे।
कल का मैच स्टूडेंट 11 क्रिकेट क्लब ग्रीन बनाम अवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन के बीच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के टर्फ विकेट पर होगा ।इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू) ने दी।