आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही जिला जूनियर क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए मैच में बिहिया क्रिकेट अकादमी ग्रीन ने एसीसी जगदीशपुर को 44 रनों से हराया। मैच का उद्घाटन जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मनोज कुमार पांडे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
टॉस जीता बिहिया क्रिकेट अकादमी के कप्तान ने और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 30 ओवर के इस मैच में बिहिया क्रिकेट अकादमी ने 8 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। विकास मिश्रा ने 50 रनों की शानदार पारी खेली। विशाल ने 41 रन, अमर ने 29 और राहुल ने 27 रन बनाये। अतुल, विवेक, विमल और रोहित ने एक-एक विकेट प्राप्त किए।
193 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी एसीसी जगदीशपुर की टीम 148 रन पर ही सिमट गई और इस तरह बिहिया क्रिकेट अकादमी ग्रीन ने यह मैच 44 रनों से जीत लिया।
मेहुल ने 39 रन, राहुल ने 27 और विवेक ने 27 रन बनाए। बिहिया क्रिकेट एकेडमी ग्रीन के विकास ने चार विकेट एवं गोविंद ने 2 विकेट प्राप्त किए।
आज के मैच के अंपायर थे रोहित कुमार और अविनाश कुमार। स्कोरर की भूमिका में रत्नेश नंदन मौजूद थे। बिहिया क्रिकेट एकेडमी की दो टीमें रेड और ग्रीन सुपर लीग में प्रवेश कर गई है। कल का मैच एसीसी जगदीशपुर एवं न्यू करमटोला क्रिकेट क्लब के बीच सुबह 9:00 बजे से महाराजा कॉलेज मैदान पर खेला जाएगा।