पटना। बिहार ने मणिपुर को पारी व 332 रन से हरा कर कूच बिहार ट्रॉफी (COOCH BEHAR TROPHY) में अपनी जीत का खाता खोला।
अहमदाबाद के गुजरात कॉलेज ग्राउंड पर संपन्न इस मुकाबले में मणिपुर ने अपनी पहली पारी में 155 रन और दूसरी पारी में 119 रन बनाये। बिहार ने अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 606 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी थी। बिहार ने इस मैच में पूरे अंक हासिल किये। बिहार का अगला मुकाबला 26 नवंबर से विदर्भ के साथ खेला जायेगा। यह मैच पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में होगा।
खेल के चौथे व अंतिम दिन मणिपुर ने चार विकेट पर 62 रन से आगे खेलना शुरू किया और अपनी दूसरी पारी के 53वें ओवर में 119 रन पर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में मणिपुर की ओर से सोमोकांता ने 45, उलेयई ख्वारियापक्कम ने 10,हुसैन ने 14, कल्याण ने 14 रन बनाये।
बिहार के गेंदबाज अनिकेत ने 24 रन देकर 3, प्रियम चौबे ने 54 रन देकर 3, आदित्य राज ने 17 रन देकर 2, अनूप कुमार ने 11 रन देकर 1 और अनिमेष कुमार ने 4 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
इस मैच में बिहार की ओर से कुमार श्रेय ने 302 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली है। इसके अलावा अनिमेष कुमार (121 रन) और कप्तान आयुष आनंद (नाबाद 102) ने शतक जमाया है।
संक्षिप्त स्कोर
मणिपुर पहली पारी : 155 रन पर ऑल आउट (68.5 ओवर), बिहार पहली पारी : चार विकेट पर 606 रन पर पारी घोषित मणिपुर दूसरी पारी : 119 रन पर ऑल आउट (53 ओवर) सोमोकांता 45 रन, उलेनयई ख्वारियाकप्पम 10 रन, हुसैन 14 रन, कल्याण 14 रन, अतिरिक्त 11 रन, बिहार गेंदबाजी : अनिकेत 3/24, प्रियम चौबे 3/54, आदित्य राज 2/17, अनूप कुमार 1/11, अनिमेष कुमार 1/4