भुवनेश्वर में बुधवार से शुरू जूनियर राष्ट्रीय अंडर-19 बैडमिंटन चैंपियनशिप में बिहार की जूनियर बालिका चैंपियन पूर्णिया की सलोनी कुमारी लगातार दो मैच जीत कर तीसरे चक्र में प्रवेश किया।
एकल में सलोनी ने असम की अंकिता गोगोई को सीधे सेटों में 21-8, 21-9 से पराजित किया। दूसरे चक्र में सलोनी की तानवी रेड्डी को तीन सेटों में 21-18, 19-21, 21-18 से हराया। बालिका युगल में सलोनी और सान्वी की जोड़ी ने असमर की रकसिना और अनुश्री की जोड़ी को 17-21, 21-09, 21-17 से पराजित किया।
मिश्रित युगल में बिहार के राज आर्यन और रान्या राणा की जोड़ी ने जम्मू-कश्मीर की जोड़ी आयुष व उन्नति को 25-23, 21-08 को मात दी।
बिहार के गोपाल कुमार को एकल में हरियाणा के मनराज सिंह ने 08-21, 03-21, बालिका एकल में बिहार की सृजा वी को राजस्थान की एस साक्षी फोगट ने 07-21, 04-21, बिहार की सान्वी को छत्तीसगढ़ की जयतिका राठौर ने 15-21, 05-21 से हराया।