पटना। नई दिल्ली में सोमवार को खेले गए एक टी20 मैच में नई दिल्ली की एकेडमी टीम फानतोमस की ओर से खेलते हुए बिहार के क्रिकेटर प्रकाश बाबू ने शानदार 55 रन की पारी खेली। इस मैच में फानतोमस ने टैंक रोड इलेवन की टीम को छह विकेट से हराया।
टैंक रोड इलेवन ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाये। जवाब में फानतोमस की टीम 18.3 ओवर में छह विकेट पर 170 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
प्रकाश बाबू ने 28 गेंद में चार चौका व 3 छक्का की मदद से 55 रन बनाये।