36 C
Patna
Saturday, July 27, 2024

70वीं राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबॉल में बिहार की चुनौती समाप्त

पटना। पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स परिसर में आयोजित 70वें राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में मेजबान बिहार की चुनौती आज पूर्णत समाप्त हो गई। आज लोअर लेवल ग्रुप के सेमीफाइनल में आंध्रप्रदेश ने बिहार को 53-49 से पराजित कर बालक वर्ग से विदा कर दिया। बालिका टीम रविवार को ही चैंपियनशिप से बाहर हो गई थी।

बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप में क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली टीम का फैसला भी हो गया। बालक वर्ग के ग्रुप ए से गत चैंपियन केरल, महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश जबकि ग्रुप बी से राजस्थान, पंजाब और तमिलनाडु की टीम अंतिम आठ में पहुंच गई। बालक वर्ग के सातवें और आठवें टीम का फैसला कल प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले के बाद होगी। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश की टीम दिल्ली व कर्नाटक से प्री क्वार्टरफाइनल मैच खेलेगी। अपर लेवल पूल ए में दिल्ली और पूल बी में कर्नाटक की टीम सबसे नीचे रही थी।

बालिका वर्ग में कल प्री क्वार्टरफाइनल में लोअर क्लब से छत्तीसगढ़ और राजस्थान की टीम अपर लेवल में सबसे नीचे रहने वाली टीम क्रमश: हरियाणा और मध्यप्रदेश से खेलने हेतू पहुंच गई।

बालक वर्ग में बिहार की टीम अपना अंतिम संघर्ष करते हुए हारी। वैसे इस मैच को जीतने से भी बिहार को लोअर लेवल में ही रहना पड़ता। आज के इस मुकाबले में आंध्रप्रदेश और बिहार के खिलाड़ियों ने तेज खेलते हुए अंक बटोरे। बिहार के कुशाग्र, मनु ने उम्दा प्रदर्शन किया। आंध्रप्रदेश ने यह मैच 53-49 से जीता। एक अन्य मैच में पश्चिम बंगाल ने पुडुचेरी को 63-40 से पराजित किया। यह मैच भी लोअर लेवल का था।

बालक वर्ग में ग्रुप बी के लीग मुकाबले में तमिलनाडु ने चंडीगढ़ को 96-76 से हराया। इस मैच में प्रत्येक दस सेकेंड के अंतराल पर अंक बने। काफी तेज ड्रिबल, पासिंग, रनिंग और ब्लाकिंग देखने को मिला। इस मैच में चंडीगढ़ के सचिन ने अकेले सर्वाधिक अंक बनाये। अजमेर ने 10 अंक बनाये। तमिलनाडु की ओर से सर्वाधिक 22 अंक सूर्या ने बनाये। लोकेश्वरण ने 15 और संतोष ने 14 अंक बनाये। इस मुकाबले में चारों क्वार्टर का स्कोर 22-21, 30-26, 26-16, 18-13 रहा।
इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में राजस्थान ने पंजाब को 91-61 से हराया। तमिलनाडु ने कर्नाटक को 90-65 से हराया।
महिला वर्ग के पूल ए में केरल ने उत्तरप्रदेश को 57-21 से, पंजाब ने दिल्ली को 63-38, तमिलनाडु ने महाराष्ट्र को 86-59, महाराष्ट्र ने हरियाणा को 68-57 से हराया।
बीएफआई टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन नोरेमन इशाक के अनुसार कल से नॉकआउट चरण के मुकाबले होंगे। आज बास्केटबॉल के नये तकनीकी अधिकारी हेतू शारीरिक दक्षता व लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। श्री इशाक के अनुसार पूरे देश पर 21 स्टेट लेवल रेफरी इस परीक्षा में बैठ। इनमें सात रेफरी बिहार के थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights