Thursday, April 17, 2025
Home Slider अगले महीने शुरू होगा बिहार का सबसे बड़ा Sports Talent Search प्रोग्राम, जानें उसके बारे में

अगले महीने शुरू होगा बिहार का सबसे बड़ा Sports Talent Search प्रोग्राम, जानें उसके बारे में

by Khel Dhaba
0 comment

पटना, 20 मई। बिहार में खेल प्रतिभाओं को तलाशने के लिए बिहार सरकार के दो विभागों ने हाथ मिला है। ये दो विभाग हैं शिक्षा और खेल। इन विभागों की दो संस्थाएं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और बिहार शिक्षा परियोजना परिषद इनके साथ होंगी।
सोमवार को इन दोनों विभागों के पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें इस प्रोग्राम के प्रेजेंटेशन को देखा गया। इस बैठक में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक, खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव बी राजेंदर, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के डीजी रवींद्र शंकरण, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक कार्तिकेय धनजी समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

जानें इस प्रोग्राम के बारे में

यह बिहार का सबसे बड़ा खेल प्रतिभा खोज अभियान है। इसमें बिहार के कुल 37, 599 सरकारी स्कूलों से खेल प्रतिभाओं को खोजा जायेगा। लगभग 5,781,558 प्रतिभागियों की इसमें भाग लने के संभावना है।

इन चार खेलों में खोजी जायेंगी प्रतिभाएं

इस प्रोग्राम के तहत एथलेटिक्स, फुटबॉल , कबड्डी और साइक्लिंग स्पर्धाओं का स्कूल से स्टेट लेवल तक आयोजन किया जायेगा। न केवल प्रतियोगिताएं होंगी बल्कि आगे चल कर ट्रेनिंग भी दी जायेगी।

प्रोग्राम के मुख्य बिंदु

प्रारंभिक प्रतिभा पहचान
कौशल विकास
अवसर सृजन
प्रतिभा पाइपलाइन
संसाधन अनुकूलन
अनुसंधान और ज्ञान

कुछ इस तरह खोजी जायेंगी प्रतिभाएं

इंट्रा स्कूल इवेंट : बिहार सरकार के मध्य विद्यालय और हाईस्कूल में स्कूल लेवल इवेंट होंगे। इसमें 37,583 (कोएड विद्यालय) और 16 बालिका विद्यालयों को शामिल किया जायेगा।
ब्लॉक लेवल : इसमें लगभग 57, 13,132 प्रतिभागी भाग लेंगे।
जिला लेवल : इसमें 81,168 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
स्टेट लेवल : इसमें 5,776 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

इन आयु वर्गों की होगी स्पर्धा

इस प्रोग्राम में चार खेल विधा को शामिल किया गया जिसमें एथलेटिक्स, साइक्लिंग, कबड्डी और फुटबॉल शामिल हैं।
-साइक्लिंग में अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के बालक व बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे।
-कबड्डी में अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के बालक व बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे।
-फुटबॉल में अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के केवल बालक हिस्सा लेंगे।
-एथलेटिक्स में अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के बालक व बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे।
-एथलेटिक्स में हाई जंप, लांग जंप और रनिंग की स्पर्धा होगी
-रनिंग में अंडर-14 बालक व बालिका वर्ग में 60 मीटर और 600 मीटर की दौड़ होगी।
-रनिंग में अंडर-16 बालक व बालिका वर्ग में 100 मीटर व 800 मीटर की दौड़ होगी।

कुछ तरह चलेगा प्रोग्राम

जून महीने में इंट्रा स्कूल इवेंट होंगे। जुलाई महीने में ब्लॉक लेवल और जिला स्तरीय इवेंट होंगे। अगस्त महीने में स्टेट लेवल इवेंट होंगे।

कैसे खोजी जायेंगी प्रतिभाएं

►अंतर विद्यालय

  1. प्रत्येक विद्यालय अनिवार्य बैटरी परीक्षण और खेल विशिष्ट परीक्षण (Battery Tests and game specific
    trails.) आयोजित करेगा। परीक्षणों की यह बैटरी मोटर गुणवत्ता और बच्चे की खेलने की क्षमता की खोज के लिए तैयार की गई है।
  2. ये परीक्षण गति, धीरज, शक्ति, विस्फोटक शक्ति और चपलता का आकलन करने में मदद करेंगे।
  3. टीमों का अंतिम भाग पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा और प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा हस्ताक्षरित किया जाएगा।

अंतर विद्यालय ब्लॉक लेवल

  1. इस स्तर पर आयोजित मैचों के बाद, प्रत्येक ब्लॉक में संबंधित खेलों के अंतर्गत 86 छात्रों की टीम बनाई जाएगी, जिन्हें जिला स्तर पर भेजा जाएगा।
  2. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रत्येक ब्लॉक में शारीरिक शिक्षा शिक्षकों का समूह बनाने के लिए जिम्मेदार होंगे, जिन्हें टीम चयन के लिए उसी जिले के दूसरे ब्लॉक में भेजा जाएगा। इसे ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।

    जिला स्तरीय (अंतर ब्लॉक)
    जिला स्तर पर मैचों के पूरा होने के बाद, विशेषज्ञ समिति डीएसओ के साथ मिलकर राज्य स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए 112 छात्रों का चयन करेगी।

    विशेषज्ञ टीम प्रतिभा खोज के साथ-साथ टीम चयन के लिए भी जिम्मेदार होगी।

    स्टेट लेवल
    राज्य स्तर पर, एथलीटों की पहचान राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रशिक्षकों (अधिमान्य अर्जुन/द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता), खेल प्रशासकों और बीएसएसए द्वारा नामित खेल वैज्ञानिकों (sports
    scientists) की टीम द्वारा साक्ष्य समर्थित वैज्ञानिक आंकड़ों के आधार पर की जाएगी।
    चयनित एथलीटों को समिति के निर्देशानुसार “खेल छात्रवृत्ति योजना” की ‘प्रेरणा’ श्रेणी में शामिल किया जाएगा।

    इस प्रोग्राम के कार्यक्रम

    ट्रेनिंग ऑफ डीईओ एंड डीएसओ : 28 से 29 मई
    ट्रेनिंग ऑफ मास्टर ट्रेनर : 3 जून
    ट्रेनिंग ऑफ पीटी टीचर : 5 से 6 जून
    रजिस्ट्रेशन ऑन द पोर्टल : 7 से 25 जून
    इंट्रा स्कूल : 21 से 23 जून
    ब्लॉक लेवल : 1 से 7 जुलाई
    ड्रिस्ट्रिक्ट लेवल : 15 से 18 जुलाई
    स्टेट लेवल : 8 से 11 अगस्त।

यहां क्लिक कर डाउनलोड करें प्रोग्राम का पूरा डिटेल्स

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights