मधेपुरा। मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही जिला क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गए मैच में बिहारीगंज क्रिकेट क्लब और फाइटर्स क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की।
बिहारीगंज क्रिकेट क्लब ने ग्वालपाड़ा क्रिकेट क्लब को 14 रनों से पराजित किया। दूसरे मैच में फाइटर्स क्रिकेट क्लब ने नेहाल पट्टी क्रिकेट क्लब पर 81 रन से जीत हासिल की।
बिहारीगंज टीम के कप्तान प्रेम शंकर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुना। पहले बल्लेवाजी करते हुए बिहारीगंज की टीम सभी विकेट खोकर 174 रन बनाये। दिनकर ने 20 रन, बंटी ने 68 रन और कृष्णा 22 रन बनाये। अमरजीत ने 2 विकेट, रवि ने 2 विकेट, अंशु ने 2 विकेट लिये।
जबाब में ग्वालपाड़ा की टीम सभी विकेट खो कर मात्र 162 रन बनाये। निवास ने 42 रन और जफरुल ने 31 रन, अमरजीत ने 23 रन और रवि ने 17 रन बनाये। अनुज ने 2 और मनीष ने 3 विकेट लिये। इस तरह से बिहारीगंज ने यह मैच 14 रन से जीत लिया।
टीपी कॉलेज के मैदान पर फाइटर्स क्रिकेट क्लब बनाम नेहाल पट्टी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। फाइटर्स क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर मात्र 210 रन बनाए। प्रदीप ने 43 रन, सौरभ ने 28 रन और छोटू 30 रन बनाए। सुनील ने 4, संतोष, पवन, रंजीत और भानु ने एक-एक विकेट विकेट लिये।
जवाब में नेहाल पट्टी ने सभी विकेट खोकर मात्र 131 रन ही बना पाई। रणधीर ने 43 रन और राजेश ने 13 रन बनाए। अमन, अफजल ने तीन-तीन विकेट और प्रिंस ने दो विकेट लिये।
मैच के मुख्य अतिथि जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार आनंद एवं मधेपुरा सुपर किंग्स सीरीज के सचिव राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। आज के मैच के निर्णायक मनोज गुप्ता और अमरनाथ थे जबकि स्कोरर अमन कुमार थे। निर्णायक अमित कुमार और राजीव शर्मा और स्कोरर रोनिश राज थे।
सचिव अमित कुमार आनन्द ने बताया कि कल का मैच बी एन मंडल स्टेडियम में इलेवन स्टार सिंघेश्वर क्रिकेट क्लब बनाम सिंघेश्वर इलेवन स्टार सिंघेश्वर क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा। वही टीपी कॉलेज के मैदान पर जेपीसीसी क्रिकेट क्लब बनाम यंगस्टर सिंघेश्वर क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android
इसे भी पढ़ें
सीतामढ़ी जिला क्रिकेट में एमजेवाईएस 33 रनों से जीता
ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रग्बी में पाटलिपुत्र विवि की महिला टीम उपविजेता
वैशाली क्रिकेट लीग में प्रिंस का शतक व प्रवीण की हैट्रिक, गुरुद्रोण क्लब विजयी
गया जिला क्रिकेट क्लब में राइजिंग स्टार विजयी
भोजपुर क्रिकेट लीग में स्टार फ्रेंड्स क्लब के अंकित ने किया राज
पश्चिम चंपारण क्रिकेट लीग : अर्जुन क्रिकेट क्लब सात विकेट से जीता
पोंटिंग ने बनाई दशक की ऑल स्टार टेस्ट टीम, कोहली को कमान
विजडन की दशक की टी20 टीम में कोहली, धौनी को नहीं मिली जगह