पटना। कटक में आयोजित हो रहे पूर्व क्षेत्र इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कमान एएन कॉलेज, पटना के अभिज्ञान को सौंपी गई है। इसी काौलेज के विनीत सिंह उपकप्तान होंगे।
टीम इस प्रकार है- अभिज्ञान (कप्तान), विनीत सिंह (उपकप्तान), सन्नी अंकित, अंशु कुमार चौधरी, सौरभ कुमार, सुभाष कुमार, आशीष कुमार, आशीष प्रकाश, अतुल प्रकाश, विकास कुमार, अपूर्वा शांडिल्य, उज्ज्वल रंज,न, आदर्श अनुपम, अभिषेक कुमार, आफताब रहमान। मैनेजर- अंजय कुमार सिन्हा, कोच-उत्तम कुमार सिंह।
इसे भी पढ़ें-
बिहार के रणजी प्लेयर हिमांशु हरि ने क्रिकेट के हर फार्मेट से लिया संन्यास
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android