हरिद्वार ( उत्तराखंड ) में 18 से 20 नवंबर तक आयोजित चौथी सीनियर, जूनियर व कैडेट राष्ट्रीय ग्रैपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप में बिहार के पहलवानों ने 3 स्वर्ण, 5 रजत व एक कांस्य पदक सहित कुल 9 पदक जीतने का गौरव प्राप्त किया।
इस बात की जानकारी देते हुए बिहार ग्रैपलिंग कुश्ती संघ के महासचिव गौरी शंकर ने बताया कि चैंपियनशिप के सीनियर पुरूष वर्ग के 53 कि.ग्रा.वजन वर्ग के फाइनल मुकाबले में बिहार के सौरभ कुमार ने उत्तर प्रदेश के रवि विश्नोई को 5-0 से व 73 कि.ग्रा. वजन वर्ग के फाइनल मुकाबले में बिहार के शिवम कुमार ने हरियाणा के अंकुर रहमान को 4-2 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता जबकि कैडेट बालिका वर्ग के 49 कि.ग्रा.वजन वर्ग के फाइनल मुकाबले में बिहार की माही कुमारी ने उत्तर प्रदेश की मनीषा को 8-0 से हराकर स्वर्ण पदक पदक प्राप्त किया।
श्री शंकर ने यह भी बताया कि बिहार के पहलवानों ने चैंपियनशिप के सीनियर पुरूष वर्ग के 59 कि.ग्रा.में बजरंगी कुमार, 47 कि.ग्रा.में इंद्रजीत कुमार, जूनियर बालक वर्ग के 54 कि.ग्रा.में गोरेलाल कुमार, जूनियर बालिका वर्ग के 60 कि.ग्रा.में प्रियंका कुमारी, कैडेट बालक वर्ग के 48 कि.ग्रा.में सन्नी कुमार को रजत पदक प्राप्त किया। जबकि सीनियर पुरूष वर्ग के 100 कि.ग्रा. वजन वर्ग में बिहार के आदर्श कुमार को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।
राष्ट्रीय ग्रैपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले सभी पहलवानों को बिहार ग्रैपलिंग कुश्ती संघ के अध्यक्ष किशलय किशोर, संघ के उपाध्यक्ष -सह- लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया, संघ के महासचिव गौरी शंकर, पटना जिला ग्रैपलिंग कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष रामानुज पहलवान, कोषाध्यक्ष दीपक सिंह कश्यप, संयुक्त सचिव विनोद कुमार जायसवाल, रवि रंजन कुमार, तकनीकी पदाधिकारी रवीश मिश्रा,वीरेश कुमार, रणधीर कुमार,जिला सचिव -सह- प्रशिक्षक सतीश कुमार,प्रबंधक निशा रानी ने बधाई दी है। साथ हीं साथ राज्य संघ के उपाध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के द्वारा पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों,प्रशिक्षक व प्रबंधकों को बाढ़ पहुंचने पर 22 नवंबर ( शुक्रवार ) को सुबह में जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया जायेगा।