पटना। पश्चिम बंगाल के आसनसोल में चल रही छठी ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप में बिहार ने कुल सोलह मेडल अपनी झोली में डाले।
आरव सिंह ने सीनियर दस मीटर एयर राइफल इवेंट में कांस्य, जूनियर में सिल्वर, यूथ में भी कांस्य पदक जीते। ऋषिका राज ने एयर पिस्टल सीनियर में सिल्वर, जूनियर में गोल्ड, यूथ में गोल्ड, सबयूथ में गोल्ड। ऋषिका राज ने 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में कांस्य, जूनियर में कांस्य पदक अपनी झोली में डाले।
आकांक्षा सर्राफ ने दस मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता। गौरव भारती ने 50 मीटर फ्री पिस्टल में सीनियर में सिल्वर, जूनियर में गोल्ड पदक जीता।
शिवांशु सिंह ने 50 मीटर जूनियर में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। आदित्य पटेल ने 50 मीटर सीनियर में गोल्ड जीता। प्रतीति विज्ञा ने 50 मीटर जूनियर राइफल वीमेन में कांस्य जबकि राजवीर सिंह ने स्पोर्ट्स पिस्टल जूनियर में सिल्वर अपनी झोली में डाला।
पदक विजेताओं को पदक विजेता विधाक चेतन आनंद, वी के धुल (उपाध्यक्ष एनआरआई) और कोच कौशल नौगरैया को बधाई दी है।