पटना। बीसीसीआई द्वारा 1 अक्टूबर से शुरू होने वाली महिला अंडर-19 टी20क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए बिहार की टीम बुधवार को कप्तान हर्षिता भारद्वाज के नेतृत्व में रवाना हो गई। बिहार की टीम पूल डी में है और पूल डी के मुकाबले चेन्नई में खेले जा रहे हैं। बिहार अपना पहला मुकाबला छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेलेगा। बिहार टीम की उपकप्तान आर्या सेठ हैं जबकि श्रुति गुप्ता विकेटकीपर के रूप में गई हैं।
खिलाड़ियों की सूची
हर्षिता भारद्वाज – (कप्तान)
आर्या सेठ – (उप कप्तान)
श्रुति गुप्ता – (डब्ल्यूके)
वैदेही यादव
यशिता सिंह
अंशिका राज
नंदिनी सिंह
आंचल कुमारी
कुमारी निष्ठा
कोमल कुमारी
रूपा कुमारी
ममता कुमारी पटेल (डब्ल्यूके)
सिमरन कुमारी
मुस्कान कुमारी वर्मा
खुशी गुप्ता
सपोर्ट स्टाफ लिस्ट
सुमित कुमार – कोच
राकेश रोशन – सहायक प्रशिक्षक
अमित कुमार – ट्रेनर
अंजलि बघेल – फिजियो
इंदु कुमारी – टीम मैनेजर
वीमेंस अंडर-19 टी20 ट्रॉफी : आयोजन स्थल : चेन्नई (पूल डी)
1 अक्टूबर : बिहार बनाम छत्तीसगढ़
2 अक्टूबर : बिहार बनाम हिमाचल प्रदेश
4 अक्टूबर : बिहार बनाम नागालैंड
6 अक्टूबर : बिहार बनाम हैदराबाद
8 अक्टूबर : बिहार बनाम आंध्रप्रदेश