पटना, 9 जून। पटना के पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स सोमवार यानी 10 जून से एक सप्ताह तक कबड्डी के बोल से गूंजमान रहेगा। मौका है बिहार वीमेंस कबड्डी लीग के आयोजन का है। बिहार में पहली बार होने जा रहे महिला कबड्डी के इस महासंग्राम में बिहार की बेटियों का दम दिखेगा। खेलढाबा.कॉम इस लीग का सारा अपडेट आपतक पहुंचाने का प्रयास करता रहेगा। इस आलेख में आपको इस लीग से जुड़ी हर बातें आपके सामने प्रस्तुत है- तो पढ़ें
टूर्नामेंट के बारे में आयोजक : बिहार राज्य खेल प्राधिकरण नाम-बिहार वीमेंस कबड्डी लीग आयोजन स्थल : पाटलिपुत्र खेल परिसर,पटना टीम : 6 तिथि : 10 से 16 जून फॉरमेट : लीग कम नॉक आउट कुल मैच : 30 शुभंकर : गौरेया क्या मिलेंगे इनाम विजेता-1.5 लाख उपविजेता-70 हजार तृतीय स्थान : 50 हजार बेस्ट रेडर बेस्ट डिफेंडर बेस्ट प्लेयर टीम नाम और उनके स्पांसर सीतामढ़ी सेंटिनल्स : वीमेन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन पटना पेलिकन्स : बिहार टूरिज्म मगध वारियर्स : एपीआर ग्रुप ऑफ कंपनीज नालंदा निन्जास : माइक्रो फाइनेंस बैंक सीडीओटी सारण स्ट्राइकर्स : निनिति हॉस्पीटल सीवान टाइटंस : परिवर्तन भाग लेने वाली टीमें

टीम मगध वारियर्स
शांभवरी झा (दरभंगा), सुमन कुमारी (कप्तान,पटना), खुशी कुमारी (पटना), काजल कुमारी (पटना), सुंदर कुमारी (सीतामढ़ी), बुच्ची कुमारी (सारण), चंदा कुमारी (भोजपुर), प्राची कुमारी (पटना), पल्लवी कुमारी (पूर्णिया), रीमा कुमारी (खगड़िया), नीतू कुमारी (नवादा), राज कुमारी (पटना), प्रिया कुमारी (भोजपुर), मीसा कुमारी (सारण), राखी कुमारी (खगड़िया)।
हेड कोच-तेज नारायण प्रसाद माधव
सहायक कोच-सुमन कुमारी
कप्तान : सुमन कुमारी।

टीम नालंदा निन्जास
नैंसी प्रिया (पटना), अंकिता (बेगूसराय), रुपम कुमारी (पटना), श्वेता स्वराज (मुजफ्फरपुर),सोनम कुमारी (पटना), राज नंदनी कुमारी (लखीसराय), रेशू सिंह (सहरसा),नंदनी प्रिया (पटना), देवंती कुमारी (कप्तान, पटना), मानसी कुमारी (पटना), लवली कुमारी (लखीसराय), सिमरन कुमारी (सीतामढ़ी), अनामिका उरांव (कटिहार), वर्षा कुमारी (पटना), सुषमा कुमारी (नवादा)।
हेड कोच-शमा परवीन
सहायक कोच-अभिमन्यु प्रताप सिंह
कप्तान : देवंती कुमारी।

टीम पटना पेलिकन्स
सरिता कुमारी (कप्तान, बेगूसराय), वर्षा कुमारी (पटना), रिया कुमारी (बेगूसराय), पूजा कुमारी (सहरसा), सपना कुमारी (सीतामढ़ी), गुनगुन चौहान (पूर्णिया), छोटी कुमारी (बेगूसराय), अंजलि भारती (बेगसूराय), रेखा कुमारी (सीवान), पूजा कुमारी (पटना), दिव्यांशी (नवादा), गौरी कुमारी (पटना), शिवानी कुमारी (सीतामढ़ी), रुहानिका राय (समस्तीपुर)।
हेड कोच-रामानुज यादव
सहायक कोच-रेशमी कुमारी
कप्तान : सरिता कुमारी

टीम सारण स्ट्राइकर्स
साक्षी कुमारी (पटना), आरती कुमारी (कप्तान, बेगूसराय), मालविका कुमारी (सुपौल), प्रतिभा कुमारी (पटना), करीना कुमारी (नालंदा), शिवानी कुमारी (कटिहार), उज्ज्वला कुमारी (सीवान), रक्षा कुमारी (शिवहर), ललिता कुमारी (नवादा), अनिष्का कुमारी (लखीसराय), पूनम कुमारी (वैशाली), प्रीति कुमारी (लखीसराय), रीना कुमारी (पटना), अनुष्का कुमारी (बेगूसराय), कविता कुमारी (खगड़िया)।
हेड कोच-नील कमल
सहायक कोच : रिति कुमारी
कप्तान : आरती कुमारी।

टीम सीतामढ़ी सेनेटिंयल
लक्ष्मी कुमारी (पटना), रेखा कुमारी (भोजपुर), अदिति कुमारी (कटिहार), जानवरी कुमारी (पटना), मनीषा कुमारी (बेगूसराय), रजनी कुमारी (सीवान), सुरूचि कुमारी (पटना), रीता कुमारी (पटना), अंजलि कुमारी (लखीसराय), रश्मि कुमारी (पटना), आयुषी भारद्वाज (भोजपुर), छोटी कुमारी (नालंदा), श्रेया कुमारी (सीतामढ़ी), रेमी कुमारी (कप्तान, बेगूसराय), स्नेहा कुमारी (सीवान)।
हेड कोच : अभिनव कुमार सिंह
सहायक कोच : अमिता कुमारी
कप्तान : रेमी कुमारी।

टीम सीवान टाइटंस
मणि कुमारी (सीतामढ़ी), अमीषा कुमारी (सीवान), कोमल कुमारी (कप्तान), रिंसी कुमारी (बेगूसराय), खुशी कुमारी (बेगूसराय), इंदु कुमारी (नवादा), आशिका शांडिल्य (लखीसराय), अंशु कुमारी (लखीसराय), संतोषी कुमारी (पटना), संजीता कुमारी (सहरसा), निक्की यादव (नवादा), श्रेया कुमारी (लखीसराय), आंचल कुमारी (लखीसराय), प्रीति कुमारी (नवादा), खुशी कुमारी (नवादा)।
हेड कोच-रमेश कुमार यादव
सहायक कोच : मेनका कुमारी
कप्तान कोमल कुमारी
टूर्नामेंट डायरेक्टर के बारे में
इस लीग की डायरेक्टर कविता सेल्वराज। कविता सेल्वराज ने भारतीय महिला कबड्डी टीम का प्रतिनिधित्व किया है। वह उस टीम की सदस्य थीं जिसने 2010 में ग्वांगझू में हुए एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। 2022 एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय महिला टीम की कोच रही हैं। उन्हें भारत सरकार द्वारा ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित व पुरस्कृत किया गया है। वे भारतीय महिला टीम टीम की कोच हैं।
इन पर होगी मैचों के सफल संचालन की जिम्मेवारी
चीफ रेफरी : आनंद शंकर तिवारी
अन्य रेफरी : राणा रंजीत सिंह, श्याम नंदन सिंह, जयशंकर चौधरी, राजेश कुमार, अरुण कुमार, शंभु कुमार, सुभाष कुमार, पंकज कुमार सिंह, रौशन कुमार, मोनू ओझा, अमित कुमार चौधरी, कुमार गौरव चौधरी, प्रकाश कुमार, मुकेश कुमार सिंह, आनंद सिंह, सुनील कुमार सिंह, निवास कुमार, ज्योति कुमारी, रिंकू सिंह, मोनिका सिंह।
शेड्यूल
10 जून
सीतामढ़ी सेंटिनल्स बनाम पटना पेलिकन्स (सुबह 8 बजे से)
मगध वारियर्स बनाम नालंदा निन्जास (सुबह 9 बजे से)
सारण स्ट्राइकर्स बनाम सीवान टाइटन्स (सुबह 10 बजे से)
सीतामढ़ी सेंटिनल्स बनाम मगध वारियर्स (शाम 6 बजे से)
पटना पेलिकन्स बनाम सारण स्ट्राइकर्स (शाम 7 बजे से)
नालंदा निन्जास बनाम सीवान टाइटन्स (रात 8 बजे से)
11 जून
सीतामढ़ी सेंटिनल्स बनाम नालंदा निन्जास (सुबह 8 बजे से)
मगध वारियर्स बनाम सारण स्ट्राइकर्स (सुबह 9 बजे से)
पटना पेलिकन्स बनाम सीवान टाइटन्स (सुबह 10 बजे से)
सीतामढ़ी सेंटिनल्स बनाम सरन स्ट्राइकर्स (शाम 6 बजे से)
नालंदा निन्जास बनाम पटना पेलिकन्स (शाम 7 बजे से)
मगध वारियर्स बनाम सीवान टाइटन्स (रात 8 बजे से)
12 जून
सारण स्ट्राइकर्स बनाम नालंदा निन्जास (सुबह 8 बजे से)
सीतामढ़ी सेंटिनल्स बनाम सीवान टाइटन्स (सुबह 9 बजे से)
मगध वारियर्स बनाम पटना पेलिकन्स (सुबह 10 बजे से)
सीवान टाइटन्स बनाम सारण स्ट्राइकर्स (शाम 6 बजे से)
नालंदा निन्जास बनाम मगध वारियर्स (शाम 7 बजे से)
पटना पेलिकन्स बनाम सीतामढ़ी सेंटिनल्स (रात 8 बजे से)
13 जून
मगध वारियर्स बनाम सीतामढ़ी सेंटिनल्स (सुबह 8 बजे से)
सारण स्ट्राइकर्स बनाम पटना पेलिकन्स (सुबह 9 बजे से)
सीवान टाइटन्स बनाम नालंदा निन्जास (सुबह 10 बजे से)
पटना पेलिकन्स बनाम सारण स्ट्राइकर्स (शाम 6 बजे से)
सीवान टाइटन्स बनाम मगध वारियर्स (शाम 7 बजे से)
नालंदा निन्जास बनाम सीतामढ़ी सेंटिनल्स (रात 8 बजे से)
14 जून
नालंदा निन्जास बनाम सारण स्ट्राइकर्स (सुबह 8 बजे से)
सीवान टाइटन्स बनाम सीतामढ़ी सेंटिनल्स (सुबह 9 बजे से)
पटना पेलिकन्स बनाम मगध वारियर्स (सुबह 10 बजे से)
सारण स्ट्राइकर्स बनाम सीतामढ़ी सेंटिनल्स (शाम 6 बजे से)
मगध वारियर्स बनाम नालंदा निन्जास (शाम 6 बजे से)
सीवान टाइटन्स बनाम पटना पेलिकन्स (रात 8 बजे से)
15 जून
क्वालिफायर-1 : पहला स्थान बनाम दूसरा स्थान (विजेता का फाइनल में प्रवेश) (शाम 6 बजे)
इलिमिनेटर-1 : तीसरा स्थान बनाम चौथा स्थान (विजेता क्वालिफायर टू के क्वालिफाई) (शाम 7 बजे)
क्वालिफायर-2 : लूजर ऑफ क्वालिफायर-1 बनाम विजेता ऑफ इलिमिनेटर-1 (रात 8 बजे)
16 जून फाइनल- विजेता ऑफ क्वालिफायर-1 बनाम विजेता ऑफ क्वालिफायर-2