31.2 C
Patna
Sunday, September 8, 2024

पटना में बिहार वीमेंस कबडड्डी लीग का शानदार आगाज

पटना, 10 जून। स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में सोमवार को बिहार वीमेंस कबड्डी लीग 2024 का शानदार आगाज हुआ। बिहार सरकार के खेल विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंदर ने इसका विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि के साथ पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव एवं महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक और सचिव श्रीमती बन्दना प्रेयषी, खेल विभाग के निदेशक आशुतोष वर्मा, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण, निदेशक पंकज कुमार राज, कविता सेल्वाराज भी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री बी राजेंदर ने सभी उपस्थित लोगों का अभिनंदन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि इतने बड़े स्तर पर इस खेल का सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण तथा प्राधिकरण बधाई के पात्र हैं। सरकार बिहार में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध और निरंतर प्रयासरत है और राज्य में कबड्डी के विकास के लिए भी हर संभव सहयोग करेगी। आप सभी अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए खेलें इसके लिए आप सभी को शुभकामनाएं।

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण ने मुख्य अतिथि सहित उपस्थित सभी लोगों का अभिनंदन करते हुए अपने संबोधन में बताया कि बिहार में बेहतर महिला कबड्डी खिलाड़ियों की प्रतिभा और क्षमता को पहचान कर उन्हें समुचित प्रशिक्षण के बाद राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी के रुप में तैयार करने के उद्देश्य से ही बिहार में पहली बार इस बिहार वुमेन कबड्डी लीग का आयोजन किया जा रहा है।

बिहार वुमेन कबड्डी लीग” की परिकल्पना की बीज़ डालने का काम बन्दना प्रेयषी जी का ही रहा तथा इसे मूर्तरूप देने की प्रक्रिया में खेल विभाग के प्रधान सचिव बी. राजेंदर, महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक और सचिव बन्दना प्रेयषी, पर्यटन विकास निगम के सचिव अभय सिंह का बहुत मह्त्वपूर्ण योगदान रहा।
आगे श्री शंकरण ने कहा कि 10 जून से 16 जून तक लीग और नॉकआउट के आधार पर चलनेवाली इस प्रतियोगिता में कुल 34 मैच खेले जायेंगे जिसमें प्रतिदिन सुबह और शाम मिलाकर कुल 6 मैच होंगे और चयनित 6 टीमों में से हर टीम प्रतिदिन 2 मैच खेलेगी।

मैच रिपोर्ट
आज सुबह खेले गए रोमांचक मैच में पटना पेलिकंस और सीतामढ़ी सेंटीनल्स के बीच हुए पहले मैच में पटना पेलिकंस ने 27-22 से मैच जीत लिया।
इस मैच में पटना पेलिकंस की गुनगुन चौहान ने 8 रेड पॉइंट्स के साथ बेस्ट रेडर और सीतामढ़ी सेंटीनल्स की अंजलि कुमारी ने 6 टैकल पॉइंट्स के साथ बेस्ट डिफेंडर घोषित हुई
दूसरे मैच में नालंदा निंजास ने मगध वरियर्स को 22 -20 से हराकर मैच अपने नाम कर लिया।

मगध वरियर्स की सुंदरी कुमारी 7 रेड पॉइंट्स के साथ बेस्ट रेडर और मगध वरियर्स की ही खुशी कुमारी 4 टैकल पॉइंट्स के साथ बेस्ट डिफेंडर रही।
सुबह खेले गए तीसरे मैच में सीवान टाइटेंस ने सारण स्ट्राइकर्स पर 21-18 से जीत दर्ज की और सीवान टाइटेंस की आशिका शांडिल्य 3 रेड पॉइंट्स के साथ बेस्ट रेडर और सीवान टाइटेंस की ही कोमल कुमारी 6 टैकल पॉइंट्स के साथ बेस्ट डिफेंडर बनी।

कार्यक्रम की शुरुआत सभी टीमों की खिलाड़ियों के मार्चपास्ट और राष्ट्रगान के साथ हुई। श्रीमती बन्दना प्रेयषी ने प्रतीक चिह्न देकर कविता सेल्वाराज को तथा रवीन्द्रण शंकरण ने मुख्य अतिथि श्री बी राजेंदर को सम्मानित किया तथा मुख्य अतिथि द्वारा ट्रॉफी का अनावरण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री बी राजेंदर, श्रीमती बन्दना प्रेयषी ,रवीन्द्रण शंकरण, खेल विभाग के निदेशक श्री आशुतोष वर्मा, संजय कुमार ,राजेन्द्र कुमार, बिहार कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय, बिहार एथलेटिक्स संघ के सचिव लियाकत अली आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights