पटना/रांची, 17 जनवरी। रांची में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता के अंतिम दिन बिहार के साइकिलिस्टों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राज्य का नाम रोशन किया। अंडर-19 बालक वर्ग की टीम परस्यूट स्पर्धा में बिहार ने कर्नाटक को पराजित कर कांस्य पदक अपने नाम किया। टीम के सामूहिक प्रयास, रणनीति और तालमेल ने इस मुकाबले को रोमांचक बना दिया।
वहीं अंडर-19 बालिका वर्ग की टीम परस्यूट स्पर्धा में बिहार की टीम को महाराष्ट्र के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। कड़े संघर्ष के बावजूद बालिका टीम चौथे स्थान पर रही और पदक से चूक गई, लेकिन उनके प्रदर्शन की खेल विशेषज्ञों ने सराहना की।
इस संबंध में जानकारी देते हुए Cycling Association of Bihar के सचिव डॉ. कौशल किशोर सिंह ने बताया कि 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित रोड साइकिलिंग इवेंट में बिहार के साइकिलिस्टों ने एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता, जबकि ट्रैक साइकिलिंग इवेंट में राज्य को एक रजत और तीन कांस्य पदक प्राप्त हुए। यह उपलब्धि बिहार में साइकिलिंग खेल के निरंतर विकास और खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है।
इस शानदार प्रदर्शन पर साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष जगजीवन सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार और विक्रम आदित्य, कोषाध्यक्ष निक्की कुमारी, राजश्री भारती, आशीष कुमार, दीपक प्रकाश रंजन सहित राज्य के साइकिलिंग खेल से जुड़े सभी जिलों के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अधिकारियों ने विश्वास जताया कि बिहार के साइकिलिस्ट आने वाले समय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। यह सफलता राज्य के उभरते खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और विद्यालय स्तर पर साइकिलिंग खेल को नई दिशा देगी।