पटना। 13वीं राष्ट्रीय कूंग फु प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ियों ने कुल 17 मेडल जीते। यह प्रतियोगिता लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित की गई थी। विजेता खिलाड़ियों को कूंग फु एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष डॉ रंजीत कुमार सिंह (निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, बिहार सरकार) और महासचिव नीरज सहनी ने बधाई दी है।
मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं-
स्वर्ण : अविनाश चौधरी, हर्षवर्धन कुमार।
रजत : विष्णु कुमार, सन्नी कुमार, पवन कुमार, साजन कुमार, नैंसी कुमारी।
कांस्य : रौशन कुमार, अमृता कुमारी, केशव कुमवर, चुनचुन कुमारी, मो सोहैल, योगी कुमार, धीरज कुमार, नीरज कुमार, आाकाश कुमार, सुमित कुमार।