35 C
Patna
Friday, September 20, 2024

क्रिकेट में भी बिहार चरम पर पहुचेगा : गुप्तेश्वर पाण्डेय

पटना। वीमेन टी-20 इंटरनेशनल मैच का उद्घाटन करते हुए बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने कहा कि बिहार क्रिकेट में भी चरम पर पहुचेंगा। हम इसके लिए शुभकामना देते है। श्री पांडेय ने कहा की इस अवसर पर देश की दोनों टीमों, बांग्लादेश और थाईलैंड की टीम को बधाई देते है, साथ हीं साथ श्री पांडेय ने बीसीए के सभी पदाधिकारियों, प्रबंधन से जुड़े लोग, इस टूर्नामेंट से जुड़े पूर्व क्रिकेटर इस आयोजन के लिए बधाई के पात्र है। डीजीपी श्री पाण्डेय के साथ पटना की मेयर सीता साहू, बीसीए की लोकपाल नीलू अग्रवाल भी उद्घाटन के अवसर सम्मिलित रही।

वीमेन टी-20 इंटरनेशनल मैच का आयोजन बिहार के लिए सौभाग्य और बिहार के क्रिकेटरों के लिए उर्जा का काम करेगा। ये बातें बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार ने उद्घाटन के अवसर पर उर्जा स्टेडियम में कही। इस अवसर पर बोलते हुए सचिव श्री कुमार ने कहा कि हम आभारी है बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का जिसके सहयोग से यह आयोजन सफल हो रहा है। साथ हीं साथ श्री कुमार ने उर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को धन्यवाद दिया जिन्होंने इस बेहतरीन स्टेडियम का निर्माण करवा कर बीसीए के मैच के लिए उपलब्ध करवाने में सहयोग किया। उनके सहयोग के बगैर बीसीसीआई के सभी मैचों को नहीं करवाया जा सकता था। श्री कुमार ने कहा कि बीसीए के सभी लोग जो इस आयोजन से जुड़े हुए रहे हैं, वो सब इस ऐतिहासिक पल को याद कर खुद में गर्व महसूस करेंगे। श्री कुमार ने बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के वैचारिक सहयोग की तारीफ करते हुए कहा कि उनका सहयोग हर क्षण हमलोगों को प्राप्त होता रहता है।

बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि यह एक शुरुआत है। बीसीए को इस प्रकार के अनेक मौके मिलेंगे। अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि बिहार के क्रिकेटरों के भविष्य और क्रिकेट से जुड़े लोग, पूर्व क्रिकेटर के सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जायेगा।

इस अवसर पर बीसीए के कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह, जिला संघों के प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह , पूर्व अध्यक्ष गोपाल बोहरा, पूर्व कोषाध्यक्ष राम कुमार, नीरज राठौर, पूर्व रणजी खिलाडी और बिहार रणजी टीम के मुख्य कोच निखलेश रंजन, सभी जिला संघों के सचिव और अध्यक्ष, इस टूर्नामेंट के लिए बनी कमेटी के सभी सदस्यगण, ओम प्रकाश तिवारी,सोना सिंह आदि उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights