पटना, 24 दिसंबर। विजय मर्चेंट ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के मुकाबले में बिहार ने नागालैंड को पारी व 157 रन से पराजित किया। बिहार को इस जीत से पूरे 7 अंक मिले। बिहार का अगला मैच 28 दिसंबर से अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेला जायेगा।
इस जीत के साथ बिहार की टीम इलीट ग्रुप में पहुंच चुकी है। बिहार के चार मैचों में कुल 24 अंक हो गए हैं और अंक तालिका में वह टॉप पर है। बिहार ने चार मैचों में तीन में जीत हासिल की और एक ड्रॉ रहा है।

नागालैंड पहली पारी में 121 और दूसरी पारी में 108 रन बनाये। बिहार ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट पर 386 रन बनाये।
कटक के रॉवेनशॉ विश्वविद्यालय ग्राउंड 1 पर खेले गए इस मैच में खेल के तीसरे दिन नागालैंड ने दूसरे दिन के 2 विकेट पर 39 रन से आगे खेलना शुरू किया और 69 रन जोड़ कर 8 विकेट गंवा दिये।

नागालैंड की ओर इमकोंगतेमसू ने 13,ए सुमी ने 23, वी जाले ने 10,वाई हमतोसे ने 14, वाई संगतम ने 34 रन बनाये।
बिहार की ओर से सत्यम राज ने 16 रन देकर 1, आर्यन पटेल ने 13 रन देकर 1, मोहित कुमार ने 20 रन देकर 2, अनिमेष राज ने 10 रन देकर 2, भास्कर आनंद ने 23 रन देकर 2, प्रीतम राज ने 5 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
