मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में सरदार अमृत सिंह विक्की मेमोरियल ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पूर्वी चंपारण जिला सुपर डिवीजन फुटबॉल लीग प्रतियोगिता में गुरुवार को खेले गए मैच में बिहार यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने निर्मल जख्मी राजापुर मठिया कोटवा को 3-0 से पराजित कर मैच जीत लिया।
मध्यांतर तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। मध्यांतर के बाद खेल के 46वें मिनट पर बिहार यूनाइटेड के जर्सी नंबर 7 मोहम्मद अंसार ने गोलकर 1-0 की बढ़त दिला दी। खेल के 65वें मिनट पर बिहार यूनाइटेड के जर्सी नंबर 9 आयुष कुमार ने गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। खेल के 79वें मिनट पर ऋषि कुमार ने गोल कर स्कोर 3-0 किया जो अंत तक कायम रहा। फर्स्ट गोल मारने वाले जर्सी नंबर 7 मो अनसार को नवयुवक क्लब के प्रभारी राजेश चौहान ने 500 नकद पुरस्कार दिया जबकि बेस्ट 22 का पुरस्कार अमन बाली को राजेश चौहान ने प्रीति सिंगार संगम गिफ्ट कॉर्नर मोतिहारी के सौजन्य से दिया गया।