पटना। राजस्थान के डिडवाना में 11 से 15 जनवरी तक आयोजित होने वाली 44वीं बालिका जूनियर नेशनल हैंडबॉल में भाग लेने वाली 20 सदस्यीय बिहार टीम सोमवार को सारण के संत जलेश्वर एकेडमी बड़ा लौवा से रवाना हुई। जूनियर बालिका बिहार टीम का 20 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर रविवार को खिलाड़ियों को किट एवं जीत की शुभकामना के साथ समाप्त हुआ।
सोमवार को प्रातः 8 बजे बिहार टीम के सभी खिलाड़ियों को गर्म कंबल एवं लंच पैकेट देकर बिहार हैंडबॉल संघ के चेयरमैन सह प्रधान संरक्षक विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय, बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने संयुक्त रूप से रवाना किया।
मौके पर सारण जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय कुमार सिंह, अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह, चेयरमैन डा हरेंद्र सिंह, संत जलेश्वर एकेडमी की प्राचार्या अनुपमा मिश्रा, राजकिशोर राय, जुगुल किशोर राय, ठाकुर विनोद सिंह, जीतेश तिवारी, रामबीरेश राय, राष्ट्रीय खिलाड़ी रितेश कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह सहित अन्य थे।
बिहार टीम मैनेजर मशरख सारण की राष्ट्रीय खिलाड़ी निधि सिंह जबकि प्रशिक्षक पटना के राष्ट्रीय खिलाड़ी नीरज कुमार के साथ 18 खिलाड़ी शामिल हैं। सारण से शबाना खातून, रिया कुमारी, सीवान से निभा कुमारी, चंदा कुमारी , रागिनी कुमारी, खुशबू कुमारी, प्रियांजली राय, गायत्री कुमारी , प्रतिभा कुमारी, सिंधु कुमारी, निशा कुमारी, रूबी कुमारी जबकि बेगूसराय से रोशनी कुमारी, कोमल कुमारी, पटना से अनन्या आनंद, शिवानी, बांका से सृष्टि कुमारी, एसओएस से मुस्कान प्रीतम शामिल है।
हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रतियोगिता में रेफरी नियुक्त बिहार के नेशनल रेफरी चंदन कुमार भी डिडवाना के लिए रवाना हुए।