भागलपुर। बिहार बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में भागलपुर जिला बैडमिंटन संघ के द्वारा आगामी एक अप्रैल से बिहार सबजूनियर अंडर-13 बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा। इस चैंपियनशिप में अंडर-13 कैटेगरी के बालक व बालिकाओं के लिए सिंग्लस और डब्ल्स की स्पर्धाएं आयोजित की जायेंगी। एक अप्रैल को क्वालिफाइंग राउंड के मुकाबले खेले जायेंगे। मेन ड्रॉ के मुकाबले दो से चार अप्रैल के बीच होंगे। इसमें भाग लेने की अंतिम तारीख 26 मार्च थी।
खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।