पटना। आगामी 25 से 28 अगस्त तक नादेर (महाराष्ट्र) में आयोजित होने वाली सबजूनियर नेशनल बेसबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बालक टीम की घोषणा कर दी गई है। बालक टीम का नेतृत्व कुमार देव प्रकाश करेंगे।
इस मौके पर बिहार बेसबॉल सॉफ्टबॉल संघ के सचिव ओम प्रकाश, कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, राष्ट्रीय खिलाड़ी सोनू कुमार सिंह, आशुतोष कुमार तिवारी, अमरेंद्र कुमार सिंह (गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय), उद्धेश प्रसाद (निदेशक, बीएससी कोचिंग), आलोक कुमार सिंह (बिल्डर), प्रमिला वर्मा (वार्ड पार्षद वार्ड नंबर-43) ने टीम को शुभकामना दी है। यह बात की जानकारी अध्यक्ष राज कुमार सिंह ने दी।
बालक टीम इस प्रकार है-
कुमार देव प्रकाश (कप्तान), मोहित कुमार (उपकप्तान), सुधांशु ओझा, प्रियांशु कुमार प्रतीक, शौर्य राज, रोहित कुमार, आकाश कुमार, पीयूष कुमार प्रतीक, उत्कर्ष परमार, अनिमेष राज, आदर्श राज, विहान राज, पीयूष कुमार, अभिजीत राज, युवराज कुमार, अनुराग राणा। कोच-कार्तिक कुमार मेहता, मैनेजर-रंजीत कुमार, चीफ डी मिशन-कर्मवीर कुमार।