छपरा। 7वीं चन्द्रगुप्त मेमोरियल युथ एवं 8वीं जूनियर भारोत्तोलन बालक/बालिका प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 2 से 4 सितंबर तक छपरा के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में किया जायेगा।
आयोजन की तैयारियों को लेकर सारण जिला भारोत्तोलन संध के पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल,छपरा में हुई। बैठक की अध्यक्षता विधालय के प्रशासक विकास कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम की रुप रेखा तय की गई। खिलाड़ियों और निर्णायकों को रहने की व्यवस्था विद्यालय प्रांगण में ही की जायेगी। खाने की व्यवस्था विद्यालय में ही रहेगी।
उक्त कार्यक्रम के लिए एक आयोजन समिति बनाई गई है जिसमें मुख्य संरक्षक ई0 सच्चिदानंद राय, संरक्षक डा0 एच के वर्मा, डा0 हरेंद्र सिंह, डा0देव कुमार सिंह, समाजसेवी धर्मेन्द्र कुमार सिंह,दीपक कुमार सिंह,एवं बरुण प्रकाश हैं। आयोजन अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह, आयोजन सचिव सौरभ कुमार/ टिवंकल होंगे।
उक्त अवसर पर बिहार भारोत्तोलन संध के महासचिव डा0 सुरेश प्रसाद सिंह उपस्थित थे जिन्होंने बताया कि बिहार के लगभग 28 जिला के 200 खिलाड़ी,बालक/बालिका उपस्थित होंगे। उक्त अवसर पर डा हरेंद्र सिंह, डा देव कुमार सिंह, धर्मेन्द्र कुमार आदि,दीपक कुमार सिंह, हरेंद्र दास, हरेंद्र राय,मिराज खान, अभय प्रकाश, सचिव सारण जिला भारोत्तोलन संध, संतोष कुमार,आलोक कुमार, जितेन्द्र कुमार, जयशंकर सिंह,गोलू जी, उमेश कुमार आदि उपस्थित थे। स्वागत भाषण विकास जी ने किया, धन्यवाद ज्ञापन अमरेन्द्र कुमार सिंह मंच संचालन अभय प्रकाश ने किया।