पटना, 18 सितंबर। ग्रैपलिंग कुश्ती कमेटी ऑफ बिहार के तत्वावधान में एवं वैशाली जिला ग्रैपलिंग कुश्ती कमेटी द्वारा तीसरी बिहार राज्य सीनियर (पुरुष/महिला), जूनियर व कैडेट (बालक/बालिका) ग्रैपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन 20 से 21 सितंबर तक कुशवाहा आश्रम, हाजीपुर (वैशाली) में किया जायेगा।
इस बात की जानकारी देते हुए ग्रैपलिंग कुश्ती कमेटी ऑफ बिहार के अध्यक्ष किसलय किशोर ने बताया कि राज्य ग्रैपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप को सफल बनाने हेतु विनोद कुमार धौनी को चैंपियनशिप का संयोजक बनाया गया है। चैंपियनशिप में भाग लेने वाले राज्य के सभी संबंधित जिला ग्रैपलिंग कुश्ती कमेटी को आमंत्रण भेज दिया गया है। सभी टीमों को सुबह 10 बजे प्रतियोगिता स्थल पर रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा।

प्रतियोगिता प्रारंभ होने के पूर्व सभी खिलाड़ियों का वजन लिया जायेगा। ग्रैपलिंग कुश्ती कमेटी ऑफ बिहार के महासचिव गौरी शंकर ने बताया कि इसी प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर बिहार ग्रैपलिंग कुश्ती सीनियर,जूनियर व कैडेट टीम का चयन किया जायेगा जो रोहतक ( हरियाणा ) में 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली तीसरी सीनियर,जूनियर व कैडेट राष्ट्रीय ग्रैपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

